नई दिल्ली. बकरी पालन से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. क्योंकि बकरी पालन को कहीं भी आसानी से किया जा सकता है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार (Department of Animal and Fisheries Resources, Government of Bihar) के एक्सपर्ट का कहना है कि बकरी पालन में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ये जरूरी है कि बकरियों का बीमारी से बचाव किया जाए और ये तभी संभव है जब आपको बकरियों के बीमार होने का कारण पता होगा. बिहार सरकार (Bihar Government) के पशुपालन निदेशालय (Directorate of Animal Husbandry) की ओर इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें बकरियों के बीमार होने के कारण और बचाव के बारे में बताया गया है.
बकरियों के बीमार होने की क्या हैं वजहें
बकरियों के बीमार होने की पहली वजह गंदे वातावरण में बकरियों को रखना है.
यदि आप बकरियों को दूषित चारा-पानी देते हैं तो बकरियां बीमार हो सकती हैं.
मौसम में होने वाला बदलाव और बारिश में बकरियों का भींगना भी उन्हें बीमार कर सकता है.
अगर आप बाड़े में एक साथ कई पशुओं को रखते हैं तो एक स्थान पर रहने चलते बकरियां बीमार हो सकती हैं.
बकरियों में बैक्टीरिया और वायरस का संक्रमण हो जाता है. इससे बकरियां बीमार हो जाती हैं.
बकरियों के रोगों से बचाव के लिए सावधानियां बरतें
बकरी को साफ, सूखी, और हवादार जगह पर रखने से बीमारी से बचाव किया जा सकता है.
कोशिश करें कि बकरियों को बारिश और ठंडी हवा से बचाएं. इससे बकरी बीमार नहीं होगी.
बकरियों को समय-समय पर कृमिनाशक दवाएं दें. यानि डीवार्मिंग करते रहें. पेट के कीड़ों को मारना जरूरी होता है.
बकरियों को हमेशा ही स्वच्छ चारा-पानी देना चाहिए. ये बकरियों के लिए बेहद ही मुफीद होता है.
बकरियों के के थन, आंख, नाक आदि की नियमित सफाई करें. सफाई की वजह से बकरियां बीमार नहीं होती हैं.
Leave a comment