नई दिल्ली. देश में बड़े पैमाने पर बकरी पालन किया जा रहा है. बकरी पालन से लोग जुड़कर लाखों में कमा रहे हैं. बहुत से ऐसे किसान हैं, जिनके शेड में सैकड़ों की संख्या में बकरे-बकरी हैं और उनकी कमाई लाखों-करोड़ों में है. बकरी पालन खास तौर पर लघु और सीमांत किसानों के लिए एक बेहतरीन बिजनेस का जरिया बनकर उभरा है. क्योंकि बकरी पालन को कम लागत में भी किया जा सकता है. इस वजह से ग्रामीण अंचलों में खास तौर पर लघु और सीमांत किसान कम लागत में 5 से 10 बकरी बकरों को पालकर अपनी आमदनी का एक और जरिया बना रहे हैं.
बकरी की कुछ नस्ल ऐसी हैं, जिन्हें पालकर मोटी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि देश में बकरी की 37 नस्ल होती हैं, जिनमें से तोतापरी की बकरी के पालन में बहुत ही कम लागत आती है. सिरोही नस्ल की बकरी-बकरा की मार्केट में काफी डिमांड है. ये बकरी एक बार में एक लीट तक दूध देती है.
ये है आंकड़े: आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में बकरी पालन बढ़ रहा है. बात आंध्र प्रदेश की करें तो यहां पशु पालन लोन के लिए कुल 243 आवेदन आए, जिनमें से 215 आवेदन बकरी पालन के थे. वहीं असम में 38 आवेदन में से 21 आवेदन बकरी पालन के आए. छत्तीसगढ़ में कुल 20 एप्लीकेशन में से 18 बकरी पालन की आई हैं. गुजरात में कुल 3 आवेदन में से 2, हरियाणा में 13 आवेदन में 11 आवेदन बकरी पालन के लिए आए. वहीं हिमाचल कुल 9 में से 8 आए. जम्मू कश्मीर कुल 15 में से 13 आवेदन बकरी पालन के आए हैं.
कर्नाटक में सबसे अधिक आवेदन: बात कर्नाटक की करें तो यहां 1040 आवेदन पशु पालन के लिए आए थे, जिनमें 956 बकरी पालन के लिए थे. वहीं मध्य प्रदेश में कुल 415 में से 341 आए. महाराष्ट्र से 240 आवेदन बकरी पालन के लिए, यहां कुल आवेदन 315 थे. पंजाब में 9 आवेदन बकरी पालन के लिए आए, कुल 16 आवेदन पशुपालन के लिए आए थे.
हर राज्य में बकरी पालन के लिए आवेदन की संख्या बढ़ी: देखा जाए तो राजस्थान में सबसे अधिक पशुपालन होता है. यहां किसान पशुपालन पर निर्भर रहते हैं. पशुपालन के लिए कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 119 बकरी पालन के लिए हैं. तमिलनाडू बकरी पालन के लिए 131 आवेदन आए, कुल 142 पशुपालन के लिए आए हैं. वहीं तेलंगाना में 409 लोगों ने बकरी पालन के लिए आवेदन किया, यहां कुल 457 पशुपालन के आवेदन आए. यूपी में 116 लोगों ने बकरी पालन के लिए एप्लीकेशन दी है, यहां कुल 145 पशुपालन के आवेदन आए हैं. वहीं उत्तराखंड में 64 में 47 आवेदन बकरी पालन के लिए आए हैं.
Leave a comment