नई दिल्ली. क्या आप भी इंसानों की सेवा करना चाहते हैं और साथ में अपना कॅरियर भी बनाना चाहते हैं तो दोनों काम एक साथ कर सकते हैं. असल में मानवीय सेवा के क्षेत्र में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अवसर सामने आया है. बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने 5006 पदों पर निकाली भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लास्ट डेट 28 अगस्त 2025 है. यानि आपके पास आवेदन करने के लिए बहुत कम समय बचा है. इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें और बेहतर नौकरी के लिए खुद को तैयार कर लें.
बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सहायक नर्स दाई (Auxiliary Nurse Midwife) पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट shs. bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 15 हजार 000 रुपए प्रति माह है.
शैक्षणिक योग्यता क्या है
मान्यता प्राप्त एएनएम प्रशिक्षण संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा होना चाहिए
बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है. जरूरी डॉक्यूमेंट्स में पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर 12वीं का प्रमाणपत्र (जन्म तिधि के लिए).
ANM डिप्लोमा और मार्कशीट, BNRC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या शपथ पत्र। स्थायी निवास, जाति, आए, और EWS सर्टिफिकेट, दिव्यांगता या स्वतंत्रता सेनानी वंशज प्रमाणपत्र होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं. बिहार एएनएम अप्लाई के लिंक क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म जमा करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपको 500 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी.
आयु सीमा क्या है
न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल रखी गई। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.
अनारक्षित वर्ग / EWS (महिला) को 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग /अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (महिला) को 40 वर्ष और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (महिला) को 42 वर्ष होनी चाहिए.
Leave a comment