नई दिल्ली. बहुत से युवाओं का ये सपना होता है कि सरकारी नौकरी करें और अपना कॅरियर बनाएं. ऐसे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इसरो में निकली भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पोस्ट साइंटिस्ट की है, यदि आप खुद को इसके योग्य मानते हैं तो 6 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है. वहीं बैंक में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए इंडियन बैंक में सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. यहां भी युवा भर्ती होकर अपना कॅरियर संवार सकते हैं.
इतना ही नहीं नगर निकाय हरियाणा ने भी नौकरी निकाली है, जिसमें आवेदन करके सरकारी नौकरी पाई जा सकती है. वहीं बिहार लोक सेवा की ओर भी भर्ती निकाली गई है. बताते चलें कि यहां दी जा रही जानकारी में 448 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें आवेदन किया जा सकता है.
इसरो में कितने साइंटिस्ट की है जरूरत
इसरो में साइंटिस्ट पोस्ट पर भर्ती निकली है. कुल 17 पदों पर उम्मीदवार की जरूरत है.
सैलरी 56100-177500 रुपए मिलेगी. आवेदन 6 अक्टूबर तक किया जा सकता है.
आवेदन फीस 250 रुपए है. इस भर्ती के लिए बीई-बीटेक पात्र हैं.
अधिकतम 30 साल के उम्मीदवार www.vssc.gov.in आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन बैंक में कितने लोगों की है जरूरत
इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 171 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
वेतनमान स्केल के अनुसार दिया जाएगा. 13 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है.
आवेदन की फीस 1000 रुपए है. पात्र बीई, बीटेक व अन्य हैं.
23 से 36 साल के उम्मीदवार www.indianbank.in पर आवेदन कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा ने भी निकाली भर्ती
बिहार लोक सेवा ने वेस्ट मैनेजमेंट पोस्ट पर भर्ती निकाली है. कुल 60 पदों पर भर्ती होगी.
वेतनमान के बारे में डिटैल जारी नहीं की गई है. 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है.
100 रुपए आवेदन फीस होगी. बीएससीव अन्य पात्र हैं.
21 से 37 साल तक के उम्मीदवार www.bpsc.bihar.gov.in आवेदन कर सकते हैं.
नगर निकाय हरियाणा में 200 लोगों की होगी भर्ती
नगर निकाय हरियाणा में इंजी. एसोसिएट के पद पर भर्ती होनी है. कुल 200 पदों को भरा जाएगा.
30 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी. 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन फीस नहीं लगेगी.
बीटेक किए हुए छात्र पात्र हैं और उम्र की डिटेल जारी नहीं गई है. www.ulbharyana.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है.
Leave a comment