Home सरकारी स्की‍म Animal Husbandry: भेड़-बकरी पालन शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी आर्थिक मदद, यहां पढ़ें डिटेल
सरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: भेड़-बकरी पालन शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी आर्थिक मदद, यहां पढ़ें डिटेल

goat farming sheep farming
प्रतीकात्मक फोटो:

नई दिल्ली. भेड़-बकरी पालन में खर्च कम होता है और मुनाफा ज्यादा. भेड़-बकरी पालन करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. बकरी के दूध से भी अच्छी कमाई होती है. जबकि इसका मीट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इससे भी कमाई होती है. वहीं बकरी के गोबर का इस्तेमाल जैविक खाद तक के लिए किया जाता है, इससे भी पशुपालकों को कमाई करने का मौका मिलता है. इसके अलावा भेड़ भी ऐसा पशु है, जिससे भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. यही वजह है कि सरकार भी चाहती है कि बकरी और भेड़ पालन करके किसान अपनी इनकम को बढ़ाएं और जो भी लोग भेड़ बकरी पालन नहीं कर रहे हैं, वह इस काम को करने में आगे आएं.

इसी वजह से सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों की आर्थिक मदद भी कर रही है. ताकि उन्हें पैसे की कमी न हो पाए और भेड़ बकरी पालन करना चाहें तो आसानी के साथ कर लें. हरियाणा सरकार भी 15 प्लस 1 भेड़ और बकरी पालन की यूनिट लगाने को लेकर अनुदान दे रही है. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो यहां डिटेल पढ़ें.

जानें किसे मिलेगा योजना का फायदा
हरियाणा सरकार की ओर से 15 मादा भेड़ या बकरी और एक नर भेड़ या बकरी के पालन के लिए 25 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. आपको इतने ही मवेशी पालने में जितना खर्च आएगा, उसे पर सरकार 25 फीसदी सब्सिडी देगी. सरकार की ओर से अधिकतम 24 हजार 500 तक की रकम दी जाएगी. वहीं सरकार की ओर से मवेशियों की का बीमा भी कराया जाएगा लेकिन इसकी एक शर्त है कि कार्यान्वित विभाग स्कीम की उपलब्धता होने पर ही बीमा का लाभ मिलेगा, नहीं तो मवेशियों का बीमा लाभार्थी को खुद ही कराना होगा. इसका प्रीमियम भी भुगतान करना पड़ेगा. अगर आपके पास परिवार का पहचान पत्र पीपीपी आईडी, पैन कार्ड है तो आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक की पासबुक और कैंसिल किया हुआ चेक भी देना होगा. 30 दिनों के अंदर इस योजना के तहत आपको फायदा मिल जाएगा.

योजना की हैं ये शर्तें
योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक किसान की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक बेरोजगार होना चाहिए, तभी इस योजना का लाभ मिलेगा. वहीं आवेदक के पास भेड़ और बकरी को रखने के लिए जगह शेड होना जरूरी है. किसी भी समूह फॉर्म संगठन को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा, क्योंकि यह योजना व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के तहत आवेदक को बेरोजगार होने का और अन्य शर्तों के पालन करने का स्वयं घोषणा पत्र भी देना होगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles