नई दिल्ली. पशुपालन की शुरुआत करने वाले लोग अक्सर इस मुश्किल में होते हैं कि अगर एक गाय—भैंस से पशुपालन शुरू करें तो इसमें कितना खर्च आएगा. क्या इससे फायदा भी होगा कि नहीं? आपको बता दें कि अगर पशुपालक डेयरी फार्म में एक पशु से पशुपालन शुरू करते हैं तो इससे भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि एक गाय ओर भैंस सभी कमाई की जा सकती है. हालांकि ये कमाई कम होगी. आप जिनते ज्यादा पशुओं को पालेंगे उतना ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे.
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो पशुपालन करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल सटीक है. क्योंकि इसमें आपके तमाम सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आप पशुपालन शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे. यहां आपको हम एक पशु के पालने के खर्च और मुनाफे के बारे में बताने जा रहे हैं.
20 किलो दूध पर इनता चारा देना चाहिए
उदाहरण के तौर पर ऐसे समझे कि आपके पास अगर एक गाय है जो रोजाना 20 लीटर देती है. अगर 20 लीटर दूध देती है तो आपके गाय को कम से कम 20 किलो हरा चारा खिलाना चाहिए. इसके अलावा 2 किलो ड्राई फ्रूडर तूड़ा दे सकते हैं. वहीं 20 लीटर दूध के हिसाब से गाय को हर दिन 2.5 किलो दूध पर 1 किलो कैटल फीड देना जरूरी होता है. इसके साथ ही मिनरल मिक्सचर्स भी खिलाना होता है.
अधिकतम 250 रुपये का खर्च
आपको जिस आहार के बारे में बताया गया है उसमें थोड़ी बहुत कमी भी कर सकते हैं. इसमें 20 किलो हरे चारे कीमत 40 रुपये होगी. 2 किलो तूड़े की कीमत 10 रुपये होगी. रोजाना दिए जाने वाले कैटल फीड की कीमत 180 रुपये होगी. 50 ग्राम मिनरल मिक्चर्स की कीमत 9 रुपये होगी. इन सब का कुल खर्च जोड़कर 239 रुपये आएगा. इस लागत को अधिकतम 250 रुपए भी हो सकता है.
कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा
अब बात करें दूध की कीमत की तो किसान भाई अपने पशु से हासिल होने वाले दूध को आसानी से 40 रुपये किलो बेच सकते हैं. हो सकता है कि इससे ज्यादा भी दाम मिल जाए. इसलिए लिहाज से दूध की कमाई हर दिन 800 रुपये होगी. अगर इसमें 250 रुपये खर्च को हटा दिया जाए तो 550 रुपए रोजाना की कमाई हो सकती है. यह कमाई ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से बताई गई है. ऐसे में किसान भाई अगर 20 लीटर दूध देने वाली 4-5 गाय को पाल लें तो फिर पशुपालक की रोजाना की आय करीब 2500 रुपये तक हो जाएगी. इस तरह से पशुपालक भाई अपनी आय को लगातार बढ़ा सकते हैं.
Leave a comment