Home सरकारी स्की‍म Animal Loan: पशुपालन के लिए किस तरह मिलता है लोन, यहां हर जानकारी पढ़ लें पशुपालक
सरकारी स्की‍म

Animal Loan: पशुपालन के लिए किस तरह मिलता है लोन, यहां हर जानकारी पढ़ लें पशुपालक

Animal Husbandry: Milk animals can become sick in extreme cold, adopt these methods to protect them from diseases.
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. पशुपालन के जरिए किसानों की आय में इजाफा किया जाए. किसानों की आय दोगुनी हो जाए. इसको लेकर सरकार कोशिशें करती रहती है. इसके क्रम में भारत सरकार द्वारा किसानों और पशुपालको के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. ताकि इन योजनाओ के जरिए पशुपालको को कई तरह से आर्थिक सहायता दी जा सके. सरकार की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं में पशु खरीदने या डेयरी निर्माण के लिए भी लोन मुहैया कराया जाता है. हालांकि कई बार जानकारी के न होने के कारण ज्यादातर पशुपालक इन योजना का लाभ ले ही नहीं पाते हैं.

दरअसल, कई बार ये भी होता है कि किसान समझ ही नहीं पाते कि लोन किस तरह लिया जाए. कौन—कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी. ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं कि किसानों और पशुपालको को बैंक के कर्मचारी भी सही जानकारी नहीं देते हैं. अगर आप भी किसी सरकारी या निजी बैंक के जरिए किसी योजना से जुड़ा लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. यहां आपको इससे जुड़ी अहम जानकारी दी जाएगी. पूरे आर्टिकल को गौर से पढ़ें.

SBI से किस तरह मिलता है लोन
किसी भी योजना के तहत लोन लेने के लिए किसान और पशुपालक भाइ‌यों को यह बता दें कि आवेदन के लिए अपनी पात्रता जांच लेना बहुत जरूरी होता है. अगर आप योजना या लोन के लिए पात्र नहीं हैं तो आपको लोन नहीं मिलेगा. इसलिए किसी भी योजना में आवेदन की पात्रता होना जरूरी होता है. इसके बारे में आपको पूरी जानकारी लेनी जरूरी है. इसके अलावा आपके पास उस जमीन की रजिस्ट्रेशन का दस्तावेज होना चाहिए. जिसके आधार पर आप लोन लेना चाहते हैं. वहीं अगर किसान या पशुपालक भाई किसी किराए की जमीन पर पशु रख रहे है तो इसके लिए आपके पास एग्रीमेट होना चाहिए.

अगर जानकारी नहीं दी तो नहीं मिलेगा लोन
किसान और पशुपालक भाई को लोन के लिए पशु का पूरा ब्यौरा देना होता है. ये जानकारी खुद नहीं बल्कि किसी डॉक्टर से लिखवाकर देना होता है. किसान को कितने पैसे की आवश्यकता है और किस चीज के लिए वह लोन लेना है. यह भी बैंक को बताने की जरूरत होती है. ध्यान रहे कि यह एक जरूरी कदम है अगर आवेदनकर्ता इस चीज की जानकारी सही तरह से नहीं देते, तो ऐसे में लोन की अर्जी स्वीकार नहीं होती है. किसान और पशुपालक भाई किस जगह रहते है या उनका निवास का प्रमाण पत्र क्या है यह भी बैंक को बताना होगा.

जाति का प्रमाण पत्र देना होता है
इसके लिए बिजली बिल या पानी का बिल जमा कराना होता है. इतना ही नहीं किसान या पशुपालक को अपनी जाति का प्रमाण पत्र देना होता है. बता दे कि ऐसी कई योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें कुछ विशेष जातियों को अधिक लाभ दिया जाता है. इसलिए अपनी जाति का प्रमाण पत्र जरूर बनवाएं. a

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
सरकारी स्की‍म

Pashu Mitra Yojana: पशुमित्र योजना के तहत कैसे और किसका होगा चयन, यहां पढ़ें डिटेल

पशुधन सहायक को राजूवास से सर्टिफाइड मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्ष...

livestock animal news
सरकारी स्की‍म

Pashu Mitra Yojana: क्या है और कैसे मिलता है पशु मित्र योजना का फायदा, जानें कैसे करें अप्लाई

जबकि किसान क्रेडिट कार्ड जारी करवाने के लिए 25 रुपये, पशु चिकित्सा...

Fisheries, Fish Rate, Government of India, Live Stock Animal News, Boat
सरकारी स्की‍म

Scheme: निषादराज बोट सब्सिडी योजना का फायदा लेने की ये हैं शर्त, जानें कितना खर्च कर रही है सरकार

मत्स्य पालकों व मछुआरों को जलक्षेत्रों में शिकारमाही तथा मत्स्य प्रबंधन के...