Home मछली पालन Fisheries: मछली बीमार है या हेल्दी कैसे करें पता, यहां पढ़ें बीमारी के लक्षणों की पूरी लिस्ट
मछली पालन

Fisheries: मछली बीमार है या हेल्दी कैसे करें पता, यहां पढ़ें बीमारी के लक्षणों की पूरी लिस्ट

Interim Budget 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. किसान मछली पालन की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं. मछली पालन करके अपनी आय में इजाफा कर रहे हें. चूंकि इंसानों के शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, खनिज लवण आदि की ज्यादा जरूरत होती है. जिसकी पूर्ति मछली से बहुत ही आसानी से की जा सकती है. एक्सपर्ट का कहना है कि मछली में मछलियों में लगभग 70-80 प्रतिशत पानी, 13-22 प्रतिशत प्रोटीन, 1-3.5 प्रतिशत खनिज पदार्थ एवं 0.5-20 प्रतिशत चर्बी पायी जाती है जिस कारण मछली का आहार काफी पौष्टिक माना गया है. इसलिए मछली की मांग आने वाले वक्त में और ज्यादा बढ़ेगी और ये सेक्टर ज्यादा मुनाफे वाला साबित होगा.

पशुपालन हो, पोल्ट्री या फिर मछली पालन, बीमारी सभी की दुश्मन है. मछली पालन में भी बीमारी का खतरा बहुत होता है. अगर एक बार मछली को बीमारी होने लगी तो फिर तेजी के साथ मरने लगती है और फिर इसका नुकसान मछली पालक को होता है. इलिसए जरूरी है कि मछली पालक को पता हो कि मछली के बीमार होने के क्या-क्या लक्षण हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि आमतौर पर रोगी मछली को पहचानने का एक बहुत आसान तरीका यह है कि मछली को पलट दें. पलटने पर यदि आँख की पुतली चलती दिखाई दे तो मछली स्वस्थ है और अगर आंख की पुतली न पलटे तो मछली रोगी है. आइए इस खबर में आपको अन्य तरीकों के बारे में भी बताते हैं.

मत्स्य रोगों के सामान्य लक्षण
मछलियों में बीमारियों के लक्षण भिन्न भिन्न होते है. स्वस्थ मछली चमकीली और साफ रंग की होती है एव शरीर चोट रहित होता है. बीमार मछिलियों में अनेक प्रकार के परिवर्तन देखे जा सकते है जिनको निम्न श्रोणियों में बांटा जा सकता है.

1. व्यवहारिक लक्षण

-मछलियों द्वारा दिये गये खाद्य पदार्थों को ग्रहण न करना.

-मछलियों का तालाब के किनारों एंव सतह पर आना.

-पानी के प्रवेश द्वार पर आना एंव खरपतवार के नीचे रहना.

-उल्टा सीधा चक्कर लगाना एंव सुस्त होकर धीरे-धीरे पानी में तैरना.

-मछलियों का एक साथ एकत्र होना.

-कुछ आवाज करने पर भी मछलियों का सतह पर आते रहना.

2. शारीरिक लक्षण

इस तरह के लक्षणों की जांच रोग ग्रस्त मछलियों के परीक्षण से प्राप्त होती है.

-मछलियों के शरीर पर अत्याधिक म्यूकस (लसलसा द्रव्य) का निकलना.

-शरीर के रंग का पीला पड जाना या बदरंग होना.

-शरीर के ऊपर छोटे-छोटे घाव या पंखों के नीचे हल्के-हल्के लाल-लाल घाव दिखाई देना.

-शरीर के ऊपर सफेद या काले रंग के दाग या चकत्ते दिखाई देना.

-पेट का फूलना एंव शल्कों का निकलता अथवा शल्कों के बीच में द्रव्य जमा होना.

-मछलियों के पंखों का टूटना अथवा सड़ना.

-मछलियों की आँखों में सूजन आ जाना.

-मछलियों का शरीर अत्यधिक पतला और सिर बढ़ा दिखाई देना.

-गलफड़ों का टूटना एंव सड़ना, इनमें सफेद रंग की ग्रंथि आकार के कोष्ठ का दिखाई देना.

-मछलियों के मुहँ की धुधनी का बढ़ जाना.

-गलफड़ों का रंग अत्याधिक गुलाबी दिखाई देना.

-गलफड़ों तथा शरीर के घावों के ऊपर या पंखों में रूई जैसी संरचना का दिखना.

3. आंतरिक लक्ष्ण

-आंतरिक रोग के परिवर्तनों को प्रयोगशाला में मछली के उदर को काट कर देखा जा सकता है.

-आंत एवं बाह्य भित्ति के बीच गाडे सढन वाले द्रव्य (मवाद) अथवा पानी जैसे द्रव्य का निकलना।

-जिगर का रंग असामान्य होना.

-गुर्दों का टूटा या सढ़ा दिखाई देना.

-आंत में कृमि आदि का मिलना.

-जिगर, गुर्दे अथवा अन्य आंतरिक अंगों में छोटे-छोटे गांठ (सिस्ट) दिखाई देना.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news, Fish Farming,Fish Farming Benefits,Fisheries, Fish pond
मछली पालन

Fish Farming: मछलियों को तालाब से बाहर निकालते समय क्या करना चाहिए, पढ़ें यहां

मछली पालक को को मछलियों के तालाब से बाहर निकालने के तरीकों...

Fisheries,Fish Farming, Fish Farming Centre, CMFRI
मछली पालन

Fish Farming: मछलियों को फीड देने का क्या है सही समय, पढ़ें यहां

मछलियों की ग्रोथ और ज्यादा प्रोडक्शन के लिए जरूरी है कि समय-समय...

Animal Husbandry, Fish, Duck Farming, Poultry Farming
मछली पालन

Fish Farming: ज्यादा प्रोडक्शन और ग्रोथ के लिए नए-पुराने तालाब का कैसे करें मैनेजमेंट

हवा की दिशा वाला बांध अधिक मजबूत होना चाहिए. तालाब के मिट्टी...

Budget 2024
मछली पालन

Union Budget 2024: अब सस्ता हो जाएगा मछली और झींगा फीड, सरकार ने घटाई इम्पोर्ट डयूटी

सरकार ने इस सेक्टर को राहत देते हुए बड़ा कदम उठाया है...