नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग दुनिया में तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस बनता जा रहा है. भारत में मुर्गी पालन को लेकर लोगों में रुचि बहुत अधिक तेजी से बढ़ी है. मुर्गी पालन की व्यवसाय में जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उसे मुर्गी दाना या पोल्ट्री फीड कहते हैं. मुर्गी पालन में कुछ खर्च को छोड़ दिया जाए तो करीब 60 फीसदी पोल्ट्री फीड पर ही इसका खर्च होता है. पोल्ट्री फीड बनाकर बेचना आज बहुत ही बेहतरीन व्यवसाय बनता जा रहा है. आमतौर पर इस काम में लोग ज्यादा हैं, जो खुद मुर्गी पालन करते हैं. इसके अलावा कुछ कंपनियां भी मुर्गी दाना तैयार करती हैं. आईए जानते हैं कि किस तरह से मुर्गियों के लिए पोल्ट्री फीड तैयार की जा सकती है जिसे लोग हाथों-हाथ खरीदते हैं.
हर साल तेजी से बढ़ रहा है कारोबार
पोल्ट्री फीड मिल एक तेजी से बढ़ता उद्योग है. या बिजनेस हर साल 15 फ़ीसदी की तेजी के साथ विकास कर रहा है. भारत में जिस गति से नए पोल्ट्री फार्म खुल रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में पोल्ट्री फीड की मांग भी भारी इजाफा होगा. इसलिए अगर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह मुनाफा वाला सौदा साबित हो सकता है. क्वालिटी वाला पोल्ट्री फीड बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 801 स्क्वायर फीट से 1000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए.
आसानी से मिल जाता है कच्चा माल
पोल्ट्री फीड बनाने के लिए कुछ कच्चे माल की आवश्यकता होती है. इसके लिए आपको मक्का बाजार, सोयाबीन की खली, सरसों की खली और ड्रॉयड राइस ब्रान की आवश्यकता होगी. इसके अलावा आपको विटामिन और मिनरल्स की जरूरत भी होती है. मुर्गियों को उनकी उम्र के हिसाब से तीन अलग-अलग तरह की फीड दिया जाता है. जिससे उनकी ग्रोथ होती है. इसलिए तीन तरह की फीड बनाई जाती है. कच्चा माल आपको आसानी से अपने आसपास ही मिल जाता है.
प्रोडक्शन पर तय होता है मार्जिन
शुरुआत छोटे स्तर से करते हैं तो आप आपको मशीनों पर ज्यादा खर्च नहीं करना होगा. फीड बनाने के लिए आपको कुछ मशीनें चाहिए. यह मशीन किसी बड़े शहर में आसानी से मिल जाती हैं. इसके अलावा आप इन्हें ऑनलाइन इंडिया मार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. मशीनों और अन्य खर्च मिलाकर आप इस बिजनेस में शुरू कर सकते हैं. अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते हैं तो 10 से 12 फ़ीसदी तक शुरुआत में मुनाफा कमा सकते हैं. अपना माल रिटेल में बेचते हैं तो हैं तो ज्यादा कमाई होगी और आपका मार्जिन 20% तक हो सकता है. इस बिजनेस से ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन तय करता है.
Leave a comment