Home डेयरी Dairy Animal: गाय से ज्यादा उत्पादन हासिल करने के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह करें देखरेख
डेयरी

Dairy Animal: गाय से ज्यादा उत्पादन हासिल करने के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह करें देखरेख

cattle shed, Luwas, Animal Husbandry, Parasitic Diseases, Diseases in Animals, Animals Sick in Rain, Lala Lajpat Rai University of Veterinary Medicine and Animal Sciences, Luwas, Pesticides,
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. गाय हो या फिर भैंस, जब वो प्रेग्नेंसी के दौर से गुजरती हैं तो इस दौरान उन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. डेयरी एक्सपर्ट का कहना है कि खासकर गर्भवती गायों पर विशेष रूप से गर्भावस्था के आखिरी दौर में ध्यान देने की जरूरत होती है. उनपर हर वक्त नजर रखने की भी जरूरत होती है. ताकि झगड़े या अन्य शारीरिक चोट के कारण गर्भपात से बचाया जा सके. या फिर प्रेग्नेंसी के आखिरी दौर में गाय को दूसरी जगह पर शिफ्ट भी कर देना चाहिए ताकि वो चोट का शिकार न हो पाएं. इसके अलावा भी कई सावधानियां बरतने की जरूरत होती है.

डेयरी एक्सपर्ट की मानें तो गर्भावस्था के शुरुआती चरणों में गायों को विशेष आहार देने की जरूरत नहीं होती. प्रजनन से पहले गायों के लिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए आहार और प्रबंधन की व्यवस्था जारी रखनी चाहिए. गर्भावस्था के अंतिम तीन महीनों के दौरान जब भ्रूण का विकास बहुत तेज़ होता है, तो लगभग 1-2 किलोग्राम मिनरल मिक्सचर का विशेष गर्भावस्था भत्ता दिया जाना चाहिए. वहीं इस आर्टिकल में बताई गई तमाम बातों पर अगर आपने अमल कर लिया तो बेहतर प्रोडक्शन हासिल कर सकते हैं.

नमक, कैल्शियम और फास्फोरस खिलाएं
इस दौरान खनिज और विटामिन की कमी के बारे में विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. क्योंकि इनका नवजात बछड़े पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इन समस्याओं से बचने के लिए आमतौर पर थोड़ा खनिज वाला नमक और कैल्शियम और फास्फोरस की एक्सपर्ट द्वारा बताई गई मात्रा में खिलाना चाहिए. ध्यान रखना चाहिए कि कैल्शियम और फास्फोरस ज्यादा मात्रा में न दिया जाए. गर्भावस्था के अंतिम कुछ हफ्तों के दौरान योनि के आगे बढ़ने की प्रवृत्ति होती है जो कब्ज, खनिज की कमी और कमजोरी के कारण हो सकती है. प्रजनन वाले रास्ते की सामान्य स्थिति को बनाए रखने के लिए संतुलित और रेचक आहार दिया जाना चाहिए.

गाय को इस तरह के बाड़े में रखें
कभी-कभी बछड़े के जन्म से पहले थन में सूजन आ जाती है. दिन में दो से तीन बार, आधे घंटे के लिए मध्यम व्यायाम करके इसे टाला जा सकता है. कुछ मिनटों के लिए थन की मालिश करना भी सहायक होता है. प्रसव पहले दूध दुहने से बचना चाहिए. इससे दिक्कतें हो सकती हैं. गर्भवती पशु को ब्याने की अपेक्षित तिथि से 8-10 दिन पहले अलग कर दें और उसे साफ, अच्छी तरह से बिछाए गए, सूखे और कीटाणुरहित प्रसूति बाड़े में रखें. ब्याने का समय आने पर पशु पर कम से कम हर दो से तीन घंटे में बारीकी से नजर रखनी चाहिए.

ऐसा करने से नहीं होता है संक्रमण
ब्याने का अच्छा माहौल गायों और नवजात बछड़ों को संक्रामक रोगों के संपर्क में आने से बचाता है. एक साफ और आरामदायक क्षेत्र जो गायों को अच्छी तरह से चलने की सुविधा प्रदान करता है, चोटों की संभावना को कम करता है. ब्याने वाले क्षेत्रों को पानी की निकासी के लिए लैंडस्केप किया जाना चाहिए. ताकि कहीं भी बाड़े में पानी न रुके. पानी के रुकने का मतलब है कि बीमारियों को न्योता देना. छायादार बाड़ा होना बेहद ही जरूरी है. साथ ही उसमें हवा भी आती रहे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

goat milk production in india, livestockanimalnews
डेयरी

Goat Milk: जानें, क्यों पीना चाहिए बकरी का दूध, क्या हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद

नई दिल्ली. बकरी भारत में प्रमुख पशुओं में से एक है. आमतौर...

livestock animal news
डेयरी

Dairy: इस तरह का आहार देने से पशु की बढ़ जाती है दूध उत्पादन क्षमता, जानें और क्या-क्या फायदे हैं

पशुओं को उत्पादकता और प्रजनन क्षमता को ध्यान में रखकर बनाया जाता...

abortion in cows
डेयरी

Cow Milk Production: जानें CM Yogi ने क्यों कहा गाय के दूध उत्पादन में नंबर वन बनेगा UP

देशी नस्ल की गाय का दूध विदेशी नस्ल की गायों से गुणवत्ता...

Curd News, Milk Rate, Milk News, Rajasthan is number one, milk production
डेयरी

Milk Production: अगर ये काम नहीं करेंगे तो 70 फीसदी तक घट सकता है दूध उत्पादन, पढ़ें डिटेल

प्रत्येक मां अपने दूध से अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है. गाय...