Home career Government Job: रेलवे में भर्ती की दौड़ में 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन, बोर्ड ने जारी की लिस्ट
career

Government Job: रेलवे में भर्ती की दौड़ में 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन, बोर्ड ने जारी की लिस्ट

job
सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन.

नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर द्वारा सहायक लोको पायलट (एएलपी) पदों के लिए आयोजित द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. इसके साथ ही रेलवे की ओर पांच हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया है. बता दें कि कुल 5411 अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह टेस्ट 15 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. आरआरबी अजमेर ने 19 मार्च, 2 मई और 6 मई को आयोजित सीबीटी-2 में प्रदर्शन के आधार पर इन अभ्यर्थियों का चयन किया है.

बताया गया है कि ये अभ्यर्थी 15 जुलाई को दो पारियों में होने वाले एप्टीट्यूड टेस्ट में सम्मिलित होंगे. सीबीएटी की अवधि 68 मिनट होगी. इस टेस्ट में पांच परीक्षणों की एक टेस्ट बैटरी शामिल होगी. अभ्यर्थियों को एएलपी पद के लिए पात्र होने हेतु टेस्ट बैटरी के प्रत्येक परीक्षण में न्यूनतम टी-स्कोर 42 प्राप्त करना जरूरी होगा. बोर्ड ने सलाह दी है कि वे परीक्षा से पहले वेबसाइट से परीक्षा पैटर्न और दिशा-निर्देशों का अवश्य अध्ययन कर लें.

8 गुना अभ्यर्थी, 14 तक डाउनलोड कर सकेंगे अपना स्कोर कार्ड
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या, एएलपी पदों के लिए अधिसूचित संशोधित रिक्तियों की संख्या से आठ गुना है. यह चयन उन उम्मीदवारों में से किया गया है जिन्होंने खंड बी में न्यूनतम 35 फीसद अंक प्राप्त किए थे और खंड ए में उनकी मेरिट और आरक्षण श्रेणी के अनुसार, उनके समुदाय के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हक अंकों के आधार पर किया गया है. ई-कॉल लेटर परीक्षा तिथि से चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत स्कोर और 14- जुलाई तक देख सकेंगे.

दो पीएचडी कोर्स के लिए होगा एंट्रेस एग्जाम
वहीं दूसरी ओर जेएनयू ने घोषणा की है कि वह दो पीएचडी पाठ्यक्रमों कोरियाई अध्ययन और सिनेमा अध्ययन में प्रवेश के लिए अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. आधिकारिक विवरणिका में कहा गया है कि अन्य सभी डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित विवि अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. विश्वविद्यालय ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट की सभी तीन श्रेणियों में उम्मीदवारों के लिए जेएनयू पीएचडी प्रवेश शुरू कर दिया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

career

Carrer News: 3 गुना देनी होगी NRI कोटे की सीटों पर फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट भी किया गया तय

प्राइवेट कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस की...

career

Job: इन दो पदों के लिए अग्निवीरों की जाएगी भर्ती, पढ़ें डिटेल

सिर्फ किताबों की जानकारी नहीं होनी चाहिए, बल्कि असली प्रदर्शन में भी...

job
career

Government Job News: बिहार में ​टीचरों की निकली बंपर भर्ती, एमपी में फूड आफिसर की है जरूरत

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर...