नई दिल्ली. क्या आप भी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, अगर हां तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके अलावा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज ने भी सैकड़ों पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 28 अगस्त से aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री, GATE 2023, 2024 या 2025 का एग्जाम पास किया हो. आयु सीमा अधिकतम 27 वर्ष है. एससी, एसटी को 5 वर्ष की छूट, ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 27 सितंबर 2025 से की जाएगी.
कितनी लगेगी फीस
आवेदन शुल्क अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, महिलाएं, एएआई में एक वर्ष की अप्रेंटिस पूरी कर चुके उम्मीदवार को निशुल्क है. अन्य के लिए 300 रुपए है.
आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाएं. भर्ती लिंक पर क्लिक करें. पर्सनल
डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट करें.
अब लॉग इन आईडी और पासवर्ड का यूज करके लॉग इन करें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें. इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके रखें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चयन प्रक्रिया GATE स्कोर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगी. लास्ट डेट 21 सितंबर 2025 है.
कहां 1446 पदों पर भर्ती होगी
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज ने 1446 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार igiaviationdelhi.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ को 12वीं पास, लोडर्स को 10वीं पास होना चाहिए. आयु सीमा 18 साल से लेकर 30 साल के बीच निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ को 350 रुपए और लोडर्स को 250 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे.
आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट igiaviationdelhi. com पर जाएं. होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
IGI Aviation Service Recruitment 2024 पर क्लिक करें. अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें। जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें. आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें.
चयन प्रक्रिया लिखित परिक्षा के आधार पर होगी.
Leave a comment