नई दिल्ली. बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में एचओडी के 218 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे. इस भर्ती में वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकता है जो संबंधित क्षेत्र में बैचलर या मास्टर डिग्री रखता हो. पीएचडी की डिग्री भी होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुभव होनी चाहिए. न्यूनतम आयु सीमा 33 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा नहीं है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है.
ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं. होमपेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें. चयन प्रक्रिया स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगी.
ISRO में अप्रेंटिस के पदों निकली भर्ती
वहीं दूसरी ओर नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) इसरो ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट web.umang.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता: पद के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन, कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा, बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
भर्ती के लिए आवेदन फीस भी नहीं लगेगी. NATS पोर्टल पर जाकर www.mhrdnats. gov.in एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करें। उमंग पोर्टल web.umang. gov.in के जरिये लॉग इन करें.
अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फॉर्म सब्मिट करें. इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
चयन एप्लीकेशन स्क्रीनिंग, मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा.
Leave a comment