Home सरकारी स्की‍म KCC: पशु और मछली पालन के लिए 32 लाख किसानों को दिए केसीसी, यहां जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन
सरकारी स्की‍म

KCC: पशु और मछली पालन के लिए 32 लाख किसानों को दिए केसीसी, यहां जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन

KCC Loan
पशु पालन और डेयरी विभाग की ओर से जारी आंकड़े.

नई दिल्ली. सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर गंभीर है और समय-समय पर किसानों की इनकम दोगनी करने के प्रयास करती रहती है. किसानों को पशुपालन, मछली पालन या खेती करने में कोई दिक्कत ना हो और अगर इन बिजनेस को शुरू करने में बजट की प्रॉब्लम होती है तो सरकार लोन की व्यवस्था भी करती है. यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया जा सकता है. यह शॉर्ट टर्म लोन होता है. इसमें किसानों को सस्ते ब्याज दर लोन की सुविधा मिलती है.

बता दें कि पशुधन और डेयरी किसानों का समर्थन करने के लिए 31,85,927 से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किए गए हैं, जो उन्हें स्थायी पशुधन प्रबंधन प्रथाओं के लिए सशक्त बनाने क्षेत्र में अहम कदम है. बताते चलें कि लोन दो या चार फीसदी तक के ब्याज पर दिया जाता है. इस लोन को चुकाने के लिए किसानों को काफी समय भी दिया जाता है. स्कीम में कम ब्याज दर फ्लैक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन बीमा कवरेज जैसे कई लाभ भी किसानों को दिए जाते हैं.

किस सेक्टर में कितनों को मिला केसीसी
बात की जाए कितने लोगों ने किसान क्रेडिट कार्ड हासिल किया है तो पशु पालन और डेयरी विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 31,85,927 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है. इसमें डेयरी सेक्टर में 22,25,520 लोगों को, अन्य संबद्ध गतिविधियों के साथ फसल ऋण के तौर पर 1,10,184 को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया है. वहीं पोल्ट्री सेक्टर में 66,356, कॉर्प लोन विद डेयरी के तहत 5,28,563 और अन्य लोगों को 25,53,04 क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है.

इस तरह करें आवेदन
इसके अलावा किसानों को सेविंग अकाउंट, स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड का भी फायदा मिलता है. कोई किसान यदि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है तो अपने पास के बैंक ब्रांच जाकर आवेदन कर सकता है. यहां किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म मिलता है. इस फार्म के साथ आईडी प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट अटैच करना होता है. फॉर्म को भरकर बैंक में जमा कर दें. इसके बाद फॉर्म को वेरीफाई कर दिया जाएगा और आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
सरकारी स्की‍म

UP Government Scheme: जानें किस तरह होगा नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत पशुपालकों का चयन

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षत वाली समिति द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से...

infertility in cows treatment
सरकारी स्की‍म

Animal News: UP में पशु उत्पादकता बढ़ाने के लिए चल रही है ये योजना, यहां पढ़ें इसके पांच फायदे

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की अधिकांश आबादी ग्रामीण अंचलों में रहती...

animal news
सरकारी स्की‍म

Goat Farming: जमुनापारी बकरी-बकरे के लिए UP सरकार देगी 80 हजार रुपये, जानें क्या है योजना

पशुओं को बांधने हेतु पर्याप्त जगह तथा पीने के पानी की उपलब्धता...