नई दिल्ली. इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है. जिसकी वजह से लाखों करोड़ों श्रद्धालु यमुना का स्नान करने के लिए प्रयागराज में हैं या फिर पहुंच रहे हैं. इस वजह से न सिर्फ प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है, बल्कि आसपास के कई जिलों में भी इसका असर देखने को मिला है. मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर मची भगदड़ की वजह से 24 घंटे के लिए प्रयागराज को सील कर दिया गया था, इसके चलते भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिसका असर मुर्गी-मुर्गियों पर भी देखने को मिल रहा है.
सड़कों पर उमड़े जनसैलाब की वजह से मुर्गी-मुर्गियों का परिवहन नहीं हो पा रहा है. अंडों से लदे ट्रक सही वक्त से एक से दूसरे स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं पोल्ट्री फीड भी एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुंच पा रही है. इसके चलते फॉर्म के अंदर मुर्गे-मुर्गियां भूखे हैं. उन्हें फीड न मिलने की वजह से कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं. उन्हें जिंदा रखना मुश्किल हो हो रहा है. इससे पोल्ट्री की लागत भी बढ़ रही है. जबकि उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.
सीएम को लिखा पत्र
पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पशुधन मंत्रालय के मंत्री धर्मपाल सिंह को एक पत्र लिखा गया है. जिसमें महाकुंभ के चलते आने वाली पोल्ट्री सेक्टर की समस्याओं के बारे में बताया गया है. फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एफएम शेख ने अपने पत्र में कहा है कि महाकुंभ के सफल और सकुशल आयोजन पर उत्तर प्रदेश पोल्ट्री उद्योग सहयोग में है, साथ ही कहा है कि प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या के रास्तों और उससे सटे सारे जिलों में परिवहन बुरी तरह से बाधित है. पोल्ट्री गतिविधियां मुर्गी दाना, कच्चा माल, मक्का, सोया, चूजा, अंडा और मुर्गा आदि इसे प्रभावित हो रहा है.
गतिविधि को किया जाए चालू
फेडरेशन ने अपने पत्र में कहा कि प्रभावित जनपदों में लाखों पोल्ट्री बर्ड्स को मुर्गा दाना नहीं पहुंच पा रहा है. पोल्ट्री फार्म में बर्ड भूखे हैं. पोल्ट्री प्रोडक्ट मुर्गा, अंडा और चूजा का परिवहन नहीं होने से भी उन्हें जीवित रखने में और खिलाने में दिक्कतें आ रही है. पोल्ट्री बाजार पैनिक हो गई है. भाव गिर गए हैं. हजारों उत्पादक परेशान हैं. पोल्ट्री उद्योग को तगड़ा नुकसान हो रहा है. फेडरेशन की ओर से अपील की गई है कि पोल्ट्री सेक्टर की गतिविधियों को जरूरी समझकर उसके परिवहन को शुरू किया जाए और इसको प्राथमिकता दी जाए.
कई जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था पर असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ की वजह से इसे सटे हुए जिले, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली और वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था का हाल बुरा है. 1 घंटे का सफर इस वक्त कई गई घंटे में पूरा हो रहा है हाईवे तक पर जाम लगे हुए हैं.
Leave a comment