Home पशुपालन Goat Farming: मथुरा के बकरे को मिला मध्य प्रदेश का खरीदार, जानें क्या खास बात है इस बकरे में
पशुपालन

Goat Farming: मथुरा के बकरे को मिला मध्य प्रदेश का खरीदार, जानें क्या खास बात है इस बकरे में

livestock news
मथुरा का बकरा और पशुपालक राशिद.

नई दिल्ली. मथुरा का एक बकरा पशुपलकों के बीच खूब चर्चा में है. दरअसल, उसकी चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है कि उसने जिन बकरियों को भी सर्विस दी हैं, उनमें से ज्यादातर ने तीन बच्चे जन्में हैं. वहीं केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान माथुर ने उस बकरे को सम्मानित किया है. इसके बाद से बकरी की चर्चा और ज्यादा दूर तक फैल गई. बताते चलें कि इस बकरी से बकरियों को गाभिन कराने वालों की भी एक लंबी लिस्ट है. तभी तो बकरे की बोली लग रही थी और अब मथुरा के इस बकरे को मध्यप्रदेश का खरीदार मिला गया है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही बकरे के मालिक ने बकरी को एक पशुपालक जो मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखता है उसे बेच दिया है. वहीं बकरे के मालिक राशिद खान कहते हैं कि यह बरबरी नस्ल का बकरा था और मध्य प्रदेश के पशुपालक ने इसे खरीदा है. वह खुद भी बकरी बकरियों की ब्रीडिंग पर काम करते हैं और इस बकरे की खासियत सुनकर यहां उसे खरीदने के लिए आए थे.

22 महीना है उम्र, वजन है 48 किलो
स्टार साइंटिफिक गोट फार्मिंग के संचालक राशिद ने बताया कि एक कार्यक्रम के तहत सीआईआरजी ने उनके बकरे को सम्मानित किया था. वहां मौजूद सभी बकरों के बीच हमारा बकरा पहले नंबर पर था. इस बकरी की खास बात यह है कि बकरे से गाभिन होने वाली बकरियां पहली बार में दो से तीन, दूसरी बार में तीन तक बच्चे दे रही हैं. इसकी मां ने भी तीन बच्चे दिए थे. साथ ही दो से सवा दो लीटर दूध देती थी. इस बकरे की उम्र 22 महीना और वजन 48 किलो है.

क्या खिलाते थे इस बकरे को
उन्होंने बताया कि बकरी को रोजाना खुराक के तौर पर 400 ग्राम टोटल मिक्स राशन टीएमआर देते थे. इसके साथ ही हरा चारा 1.25 किलो सूखा चार जैसे दलहनी भूसा भी हर रोज 1.25 किलो खाने में दिया जाता था. इस बकरे जिस दिन बकरी को गाभिन कराया जाता था तो उसे खास दिन बकरे की खुराक में टीएमआर की मात्रा 600 से 700 ग्राम कर दी जाती थी. इस बकरे से 5 से 6 बकरियां गाभिन कराई जाती थी. एक दिन की सर्विस में कम से कम 12 घंटे का अंतर रखा जाता है ताकि बकरी के सीमेन की क्वालिटी भी खराब न हो. 50 बकरियों को यह बकरा अब तक सर्विस दे चुका है. उसमें से 15 बकरियों को तीन बच्चे हुए और बाकी को दो बच्चे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
पशुपालन

Animal Husbandry: अलग-अलग फार्म से खरीदें पशु या फिर एक जगह से, जानें यहां

फार्मों में अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए संक्रमण के प्रवेश...

livestock animal news
पशुपालन

Milk Production: ज्यादा दूध देने वाली गायों को हीट से होती है परेशानी, जानें क्या है इसका इलाज

उच्च गुणवत्ता-युक्त अधिक दूध प्राप्त होता है, लेकिन ज्यादा तापमान युक्त हवा...

ब्रुसेलोसिस ब्रुसेला बैक्टीरिया के कारण होता है जो मुख्य रूप से पशुधन (जैसे गाय, भेड़, बकरी) में पाए जाते हैं.
पशुपालन

Animal Husbandry: बरसात में पशुओं को इस तरह खिलाएं हरा चारा, ये अहम टिप्स भी पढ़ें

बारिश के सीजन में पशुओं को चारा नुकसान भी कर सकता है....

पशुपालन

CM Yogi बोले- IVRI की वैक्सीन ने UP में पशुओं को लंपी रोग से बचाया, 24 को मिला मेडल, 576 को डिग्री

प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 2 लाख से अधिक कोविड जांच करवाईं....