नई दिल्ली. पशुपालक भाई अपने पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए कई कोशिश है करते रहते हैं. क्योंकि जब पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करते हैं तो डेयरी फार्मिंग में फायदा होता है. अगर आप भी पशुपालक हैं और पशु का दूध बढ़ाना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में यहां जानें गुलाब, इलायची, शहद और चीनी, जिसका इस्तेमाल करने से पशु का दूध उत्पादन बढ़ जा सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. अगर आप इस चीज को जानना चाहते हैं कि वह क्या है जिससे पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
आपने अक्सर लोगों को पान के अंदर गुलकंद मिलाकर खाते हुए देखा होगा. क्या आपको पता है कि इसी गुलकंद से पशु का दूध भी बढ़ सकता है. जी हां आपने सही पढ़ा है. गुलाब की पत्तियों, इलायची, शहद और चीनी के इस्तेमाल से बनने वाले गुलकंद को खिलाने से पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाता है. आईए जानते हैं यह कैसे होता है.
इंफेक्शन का भी है इसमें इलाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुलकंद को बनाने के लिए गुलाब की पत्तियां, इलायची, शहद और चीनी का इस्तेमाल होता है. 7 से 10 दिन के अंदर इसे तैयार कर लिया जाता है. इसमें 700 ग्राम गुलाब की पत्तियां लेनी होती है. 20 ग्राम इलायची का हरा वाला हिस्सा, 2 किलो चीनी और 200 ग्राम अच्छी क्वालिटी का शहद का इस्तेमाल होता है. इन सबको मिक्स करके धूप में रख दिया जाता है. इससे गुलकंद तैयार होता है और आप इसे खिलाते हैं तो इससे पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा. सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. वहीं पशुओं को कोई इंफेक्शन हो जाता है तो इसका भी इलाज इसी गुलकंद में है. इससे पशुओं का मैला निकालने की समस्या खत्म हो जाती है.
कब खिलाना चाहिए, जानें यहां
हालांकि इसको खिलाने का भी अपना तरीका है. तभी इसका फायदा ज्यादा दिखाई देता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि डिलीवरी के बाद पशु को गुलकंद खिला सकते हैं. अगर एक एडल्ट गाय है तो उसे 200 ग्राम गुलकंद खिलाना बेहतर माना जाता है. वहीं भैंस को 300 ग्राम गुलकंद खिलाया जाता है. अगर आप सुबह 9 बजे के करीब पशुओं को इस खिलाते हैं तो ज्यादा फायदा होगा और डिलीवरी के 3 दिन बाद पशुओं को इस खिलाना चाहिए. 10 से 15 दिन इस तरीके को अपने से पशुओं को दूध उत्पादन तेजी के साथ बढ़ेगा और उसे कई तरह की दिक्कतों से भी निजात मिलेगी. जो तरीका ऊपर बताया गया इसे अपनाकर आप घर पर भी इसे बना सकते हैं. जिससे सिर्फ और सिर्फ फायदा है नुकसान कुछ नहीं है.
Leave a comment