नई दिल्ली. गाय—भैंस पालने वाले हर पशुपालक भाई पशुओं का दूध उत्पादन तो बढ़ना चाहते हैं लेकिन दूध का उत्पादन कैसे बढ़ाएं इसकी जानकारी उनके पास नहीं होती है. हालांकि डेयरी फार्मिंग में मुनाफा कमाने के लिए ये जानना बेहद जरूरी होता है कि गाय और भैंस से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दूध का उत्पादन कैसे लिया जाए. तभी मुनाफा मिलता है और इससे डेयरी कारोबार और ज्यादा आगे बढ़ता है. आपको बता दें कि नमक के जरिए पशुओं में दूध के प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको किसी एक नमक नहीं बल्कि तीन किस्म के नमक का इस्तेमाल करना होगा.
इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि नमक के जरिए किस तरह से दुधारू पशु का दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. उसे किस तरह का नमक खिलाना जाए कि दूध उत्पादन बढ़े. सफेद नमक, काला नमक, और सेंधा नमक कितनी मात्रा में पशुओं को खिलाना है कि दूध का उत्पादन बेहतर हो. आइए इन सब के बारे में जानते हैं.
डाइजेशन सिस्टम को सही करता है नमक
दूध उत्पादन बढ़ाने के लि सफेद नमक, काला नमक और सेंधा नमक इस्तेमाल किया जाता है. इन तीनों को मिक्स करके इस्तेमाल करना है. हालांकि ये जानने से पहले कि इन तीनों नमक को कैसे पशुओं खिलाना है कि दूध उत्पादन बढ़े इससे पहले ये जान लें कि नमक खिलाने का पशुओं को क्या-क्या फायदा है. इसे पशुओं का डाइजेशन सिस्टम अच्छा हो जाता है. अक्सर पशुपालक भाई शिकायत करते हैं कि उसके पशु का पाचन तंत्र ठीक नहीं है. एक्सपर्ट कहते हैं कि जब पशु का पांचन तंत्र अच्छा रहता है तो जानवर से ज्यादा खाता है और इसे दूध के प्रोडक्शन भी बढ़ जाता है.
नमक से जानवरों का वजन भी बढ़ता है
वहीं जानवर का वजन भी बढ़ जाता है. नमक के इस्तेमाल से जानवरों के दांत और हड्डियां मजबूत रहती हैं. जानवर जुगाली सही से करता है और इससे उसका डाइजेशन सिस्टम बेहतर हो जाता है. बहुत से बछिया-बछड़े पानी कम पीते हैं. अगर उनको नमक खिलाया जाए तो उनके बछड़े बछिया पानी भी ज्यादा पीने लगेंगे. इससे वो तंदुरुस्त हो जाते हैं. पानी उनकी खुराक का एक ऐसा हिस्सा है, जिसमें स्टार्च, कार्बोहाइड्रेट जैसी कोई चीज नहीं होती है, जो जानवरों को फायदा दे लेकिन एक फायदा सबसे बड़ा ये होता है कि जानवर के डाइजेशन सिस्टम को ये ठीक करता है जो जानवर सही तरह से पानी पीता है उसका डाइजेशन सिस्टम अच्छा रहता है.
कितना नमक करना है इस्तेमाल
वहीं जो जानवर जल्दी हीट में नहीं आते हैं, जो बछिया हीट में नहीं आती है उनको नमक का इस्तेमाल कराना चाहिए. इससे वो हीट में जल्दी आ जाते हैं. बड़े जानवरों को 30 से 50 ग्राम नमक का इस्तेमाल कराना चाहिए. वहीं भेड़ और बकरी को 5 से 10 ग्राम तक इस्तेमाल करा सकते हैं. नमक को आप फीड में मिलाकर पशुओं को खिलाएं. अगर बड़े जानवर को 50 ग्राम नमक दे रहे हैं तो उसमें आधा यानी 25 ग्राम सफेद नमक लेना है. बाकी दो हिस्से 12.50 ग्राम काला नमक और सेंधा नमक इस्तेमाल करना है.
Leave a comment