नई दिल्ली. जब पशु को अच्छी डाइट दी जाती है, तो वह ज्यादा दूध का उत्पादन करता है. हालांकि कई बार पशु अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन नहीं करता. इसके चलते डेयरी फार्मिंग में मुनाफा कम हो जाता है. क्योंकि डेयरी फार्मिंग का पूरा मुनाफा दूध उत्पादन पर ही टिका होता है. आप गाय पाल रहे हैं या भैंस यदि आपका पशु ज्यादा दूध नहीं करता तो सिर्फ और सिर्फ पांच दिनों में एक ऐसा नुस्खा है, जिसका इस्तेमाल करने से पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा. अगर पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करेगा तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपको डेयरी फार्मिंग में ज्यादा मुनाफा होगा.
पशुपालक भाइयों के घर में ऐसी बहुत सी चीज मौजूद होती है. जिनका इस्तेमाल करके वह पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं. अगर आपका भी पशु कम दूध का उत्पादन करता है यह अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन नहीं कर रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको 5 दिन की एक ऐसे फीड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका पशु दूध उत्पादन कम कर रहा है तो बढ़ जाएगा और आपको इससे डेयरी फार्मिंग में मुनाफा ज्यादा होने लगेगा. फिर देर किस बात की आइए जानते हैं.
इस तरह तैयार करें पशु का फीड
आपको खास तरह की खुराक तैयार करने के लिए 1 किलो गुड़ लेना होगा. फिर इसमें 250 ग्राम पीसी हुई हल्दी को मिला दें. इन दोनों चीजों में 150 ग्राम अजवाइन को भी एड कर दें. ऐसे भी ठंड में अजवाइन फायदेमंद होती है. 50 ग्राम सौंफ और 100 ग्राम मेथी का दाना भी इसमें मिला दें. पशुओं को इन सभी चीजों को देने के लिए सबसे पहले तो एक साथ मिला दें, उसका पाउडर बना लें. अगर आप ये अपने पशुओं को खिलते हैं तो इससे दूध उत्पादन में तेजी के साथ इजाफा होगा. जबकि ये फीड पशुओं को कई और तरह से भी फायदा पहुंचाएगी.
दूध बढ़ाने के अलावा ये भी हैं फायदे
आपकी जानकारी की बता दें कि गुड़ देने से पशुओं को ताकत मिलती है और वह ताजगी महसूस करते हैं. इससे उनका दूध उत्पादन तेजी के साथ बढ़ जाता है. जबकि अजवाइन का काम होता है कि वह पशुओं की पाचन शक्ति को बढ़ा दे और और इससे पशु बीमार भी नहीं पड़ते हैं. जबकि इसका भी इस्तेमाल पशु के दूध उत्पादन को बढ़ाने के काम में होता है. वहीं मेथी दाने का इस्तेमाल भी पशुओं के दूध बढ़ाने के लिए किया जाता है. इतना ही नहीं मेथी के दाने से पशुओं को तमाम जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं. उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर हो जाती है.
Leave a comment