Home पशुपालन Animal News: नेपियर घास की इस तरह करें बुआई तो मिलेगी अच्छी फसल, पशुओं को मिलता है भरपूर प्रोटीन
पशुपालन

Animal News: नेपियर घास की इस तरह करें बुआई तो मिलेगी अच्छी फसल, पशुओं को मिलता है भरपूर प्रोटीन

livestock animal news
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. नेपियर घास में 20 से 21 परसेंट तक प्रोटीन होता है. इसको खिलाने से गाय—भैंस की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे पशु तंदुरुस्त होते हैं और ज्यादा उत्पादकता करते हैं. नेपियर घास को खुद के खेत में लगाने के लिए 3 से 4 किलो ग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की दर या 35 से 40 हजार जड़युक्त जोड़ी (रूट स्लिप) प्रति हेक्टेयर की दर से दी जाती है. खेत की तैयारी की बात की जाए तो खेत की अच्छी तरह जुताई कर हरेक जुताई के बाद पाटा चलाकर खेत की मिट्टी को हल्की और भुर-भुरी बना लेते हैं. खेत से खर-पतवार और फसलों के वेस्ट को चुनकर निकाल देना चाहिए. बुआई से एक माह पहले 150-200 क्विंटल कम्पोस्ट प्रति हेक्टेयर की दर से खेतों में मिलाकर जुताई कर दी जानी चाहिए.

इसके बाद बुआई का नंबर आता है. इसकी बुआई गन्ने की तरह की जाती है. गन्ने की तरह कटिंग काट कर हरेक कटिंग में दो तीन आंख वाली (बड) नोड देखकर कटिंग कर लेते हैं जिसमें एक या दो (आंख) जमीन में गाड़ देते हैं शेष भाग ऊपर छोड़ दिया जाता है. इस फसल में जमने लायक बीज बड़ी मुश्किल से बनते हैं. इसलिए इसकी बुआई गगेड़ी बनाकर कटिंग से ही की जाती है. वहीं बुआई के समय 250 किलोगग्राम सिंगल सुपर फास्फेट और 50 किलोग ग्राम म्युरेट ऑफ पोटाश मिट्टी में मिला देते हैं. हर एक कटिंग के बाद 65 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन के रूप में डालनी चाहिए.

इस वक्त सिंचाई की पड़ती है जरूरत
रोपाई के तुरंत बाद पटवन कर देनी चाहिए ताकि पौधों में जड़ का विकास हो सके. सूखा मौसम पड़ने पर जमीन पर नमी बनाये रखनी चाहिए. बारिश के अभाव में जरूरत पड़ने पर सिंचाई करनी चाहिए. गर्मियों में 8 से 10 दिनों पर सिंचाई जरूर करें. जाड़े के दिनों में 15 से 20 दिनों पर सिंचाई करें. ज्यादा बारिश होने पर खेतों में जलजमाव को दूर रखना चाहिए. अधिक जल जमाव फसल के लिए नुकसानदेह होता है. खरपतवार नियंत्रण करने के लिए शुरूआत में खेत को खरपतवार मुक्त रखना चाहिए. दो तीन निकाई-गुड़ाई कर खर-पतवार नियंत्रण करें. बाद में इसकी जरूरत नहीं पड़ती है.

जानें कब की जाती है कटाई
नेरियर घास में तना छेद और ग्रास-हॉपर का प्रकोप पाया जाता है. इससे बचाव के लिए इंडोसल्फान 35 ईसी का 1.5 लीटर दवा 800 लीटर पानी में घोल कर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए. जरूरत पड़ने पर दूसरा छिड़काव करना चाहिए. पहली कटाई रोपाई के 75 दिनों बाद होती है. शेष अन्य कटाई 45 दिनों के अंतराल पर करनी चाहिए. कटाई जमीन से 15 सें.मी. ऊपर की जानी चाहिए. ज्यादा दिनों पर कटाई करने से चारा का पोषक मान घट जाता है. इसलिए समय पर ही कटाई करें ताकि चारा का पोषक मान बना रहे. जड़ों के पास से नये उत्पन्न बड को क्षति होने से बचायें ताकि अच्छी फसल फिर मिल सके. इस प्रकार 7 से 8 कटिंग प्राप्त किया जा सकता है. अच्छे प्रबंधन करने पर 1600 क्विंटल प्रति हेक्टयेर प्रतिवर्ष उपज प्राप्त किया जा सकता है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

CIRB will double the meat production in buffaloes, know what is the research on which work is going on. livestockanimalnews animal Husbandry
पशुपालन

Animal Husbandry: आपदा के दौरान इस तरह करें पशुओं की हिफाजत, यहां पढ़ें टिप्स

बाढ़ के पानी के बाद जल भराव के कारण परजीवियों की संख्या...

The Central Government has notified the Animal Birth Control Rules, 2023 in supersession of the Animal Birth Control (Dogs) Rules, 2001 to strengthen the implementation of the animal birth control programme.
पशुपालन

Animal News: ‘अगर इस तरह के कदम उठाए जाएं तो इंसानों के साथ कुत्तों को भी किया जा सकता है सेफ’

उन्होंने कहा कि ये मामले हमें रोकथाम, प्रतिक्रिया और जागरूकता की उन...

Animal husbandry, heat, temperature, severe heat, cow shed, UP government, ponds, dried up ponds,
पशुपालन

Animal Husbandry: बाढ़ की स्थिति में कैसे करें पशुओं के लिए चारा प्रबंधन, एक्सपर्ट ने बताया तरीका

ये जानकारियां बेहद ही अहम हैं, जिससे आपको इस मुश्किल घड़ी में...

goat farming sheep farming
पशुपालन

Flood: बाढ़ के दौरान बकरियों के झुंड और भेड़ों को बीमारियों से बचाने के लिए उठाएं ये जरूरी कदम

अगर बकरियों का फूट-एंड-माउथ डिजीज और हीमोरेजिक सेप्टिसीमिया के खिलाफ टीकाकरण नहीं...