नई दिल्ली. सरकार किसानों की इनकम को डबल करने का वादा कर चुकी है. सरकार अपने इस वादे को पूरा करने के लिए कोशिश में भी लगी है. इसलिए पशुपालन को बढ़ावा देने का काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है. किसानों को पशुपालन के प्रति जागरुक किया जा रहा है ताकि वो पशुपालन करके कमाई कर सकें. अपना खुद का एक और व्यवसाय खड़ा कर सकें. ऐसे भी अगर किसान डेयरी व्यवसाय शुरू करते हैं तो हर दिन उन्हें उत्पादन मिलेगा और इसे बेचकर वो कमाई कर सकते हैं. क्योंकि डेयरी व्यवाय हर दिन कमाई कराने वाला व्यवसाय है.
सरकार इसके अलावा मछली पालन और मुर्गी पालन जैसे कामों को भी बढ़ावा देने का काम कर रही है. इन सभी कामों को करने के लिए सरकार की तरफ से लोन और सब्सिडी भी दी जाती है. ताकि किसानों के पास अगर बजट नहीं है तो इन कमों को शुरू करने में पैसों की कमी आड़े न आए. सरकार की ओर से राष्ट्रीय पशुधन मिशन की भी शुरुआत की गई है. बिहार सरकार के पशुपालन निदेशालय पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से इस संबंध में इसके उद्देश्य को लेकर जानकारी साझा की गई है. आइए इस बारे में जानते हैं.
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्देश्यः
छोटे जुगाली करने वाले पशु, मुर्गी और सूअर पालन क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता विकास के माध्यम से रोजगार का सृजन.
नस्ल सुधार के माध्यम से प्रति पशु उत्पादकता में इजाफा करना.
मांस, अंडा, बकरी का दूध, उन और चारे के उत्पादन में वृद्धि करना.
चारा बीज के आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और प्रमाणित चारा बीज की उपलब्धता के माध्यम से मांग को काफी हद तक पूरा करने के लिए चारे और फीड की उपलब्धता बढ़ाना.
मांग-आपूर्ति के अंतर को कम करने के लिए चारा प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना को प्रोत्साहित करना.
किसानों के लिए पशुधन बीमा सहित जोखिम प्रबंधन उपायों को बढ़ावा देना.
मुर्गी, भेड़, बकरी पालन और चारा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुप्रयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देना.
किसानों को गुणवत्तापूर्ण विस्तार सेवा प्रदान करने के लिए सुदृढ़ विस्तार मशीनरी के माध्यम से राज्य के पदाधिकारियों और पशुपालकों का क्षमता निर्माण.
उत्पादन लागत को कम करने और पशुधन क्षेत्र के उत्पादन में सुधार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकियों के प्रसार को बढ़ावा देना.
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत योजनाओं में अधिक्तम 50% कैपिटल सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है.
अधिक जानकारी के लिए ये दोनो लिंक पर https://nlm.udyamimitra.in और www.dahd.nic.in पर क्लिक करें.
Leave a comment