Home career Admission: पटना यूनिवर्सिटी के पीजी वोकेशनल कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, हर अहम बातें पढ़ें यहां
career

Admission: पटना यूनिवर्सिटी के पीजी वोकेशनल कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, हर अहम बातें पढ़ें यहां

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पटना विवि (Patna University) में पीजी रेगुलर कोर्स के अलावा पीजी वोकेशनल कोर्स एमएड, एलएलएम, एलएलबी, पीजी डिप्लोमा में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है. इन कोर्सेज में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है. हालांकि अब तक स्नातक फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. छात्र-छात्राएं (Students) अपने रिजल्ट (Result) का इंतजार कर रहे हैं. जब तक रिजल्ट नहीं आएगा, वे नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर सकते, क्योंकि आवेदन के लिए अंक पत्र जरूरी है.

एडमिशन के लिए क्या करना होगा
बताया जा रहा है कि अपीयरिंग में फॉर्म नहीं भरे जा सकते क्योंकि मेरिट लिस्ट स्नातक के अंकों के आधार पर ही बनेगी और ऑनलाइन फॉर्म में कुल अंक (रिजल्ट) की जानकारी देनी जरूरी है.

हालांकि विवि प्रशासन का कहना है कि एक-दो दिन में रिजल्ट आ जाएगा और सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन के लिए अभी पर्याप्त समय है. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो. अनिल कुमार ने कहा कि एक-दो दिनों के भीतर सभी रिजल्ट घोषित हो जाएंगे.

यूजी स्पॉट राउंड नामांकन समाप्त, अब कैजुअल वेकेंसी से होगा नामांकनः यूजी में स्पॉट राउंड नामांकन समाप्त हो गई है.

पीजी वोकेशनल में एमबीए, एमएससी इन बॉयोकेमिस्ट्री, बॉयोटेक्नोलॉजी, एनवायरनमेंट साइंस एंड मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमसीए, मास्टर ऑफ वीमेंस स्टडीज, एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, मास्टर इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, मास्टर ऑफ म्यूजिक शामिल हैं.

पीजी डिप्लोमा में क्लिनिकल साइकोलॉजी और अन्य कोर्स हैं. स्पॉट राउंड में कुल 491 नामांकन हुए हैं.

वहीं अब तक कुल साढ़े तीन हजार के करीब नामांकन हो चुके हैंं. जबकि करीब 800 सीटें अब भी खाली हैं.

इन सीटों पर कैजुअल वैकेंसी के तहत नामांकन किया जाएगा या एक और स्पॉट राउंड होगा, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

career

Job: 4 से 10 लाख रुपए पैकेज वाली मिलेगी नौकरी, कैंपस में होगा सेलेक्शन

कंपनियों को प्रेजेंटेशन में बताया गया कि यहां के कॉलेजों का रिजल्ट...

career

Admission: 65 हजार सीटों में से 50 हजार पर हुए एड​मिशन, यहां बीएड और एमएड की पांच हजार सीटें खाली

वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में बीएड के 105 कॉलेजों में लगभग 15 हजार...

career

Carrer News: 3 गुना देनी होगी NRI कोटे की सीटों पर फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट भी किया गया तय

प्राइवेट कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस की...