Home डेयरी Dairy: PM Modi बोले- धान, गेहूं और गन्ने से कई गुना ज्यादा है इस सेक्टर का सालाना टर्न ओवर
डेयरी

Dairy: PM Modi बोले- धान, गेहूं और गन्ने से कई गुना ज्यादा है इस सेक्टर का सालाना टर्न ओवर

Curd News, Milk Rate, Milk News, Rajasthan is number one, milk production
प्रतीकात्मक फोटो. livestock animal news

नई दिल्ली. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 231 मिलियन टन दूध उत्पादन किया गया है, ये तब है जब देश में प्रति पशु दूध देने का औसत अन्य देशों के मुकाबले कम है. बावजूद इसके भारत में डेयरी सेक्टर का सालाना टर्नओवर 10 लाख करोड़ रुपये का है. इतना ही नहीं करोड़ों लोग सीधे तौर पर डेयरी सेक्टर से जुड़े हुए हैं और यही वजह है कि साल दर साल डेयरी सेक्टर ने कई मुकाम हासिल किए हैं. जिसके चलते उत्पादन में 60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. जबकि भारत दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले डेयरी सेक्टर में बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ने वाला देश बन गया है. जहां दुनिया डेयरी सेक्टर से 2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है तो 6 फ़ीसदी से आगे जा है.

पशुपालकों को रुपे क्रेडिट कार्ड ​देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमूल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में कहा कि आज देश में धान, गेहूं और गन्ने को भी मिला दें, तो भी इन फसलों का टर्नओवर 10 लाख करोड़ रुपए नहीं होता. जबकि 10 लाख करोड़ टर्नओवर है. कहा कि मैं अमूल की प्रशंसा करुंगा कि हर गांव में माइक्रो ATM लगने से पशु-पालकों को पैसा निकालने के लिए बहुत दूर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आने वाले समय में पशुपालकों को रुपे क्रेडिट कार्ड देने की भी योजना है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पंचमहल और बनासकांठा में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.

दुधारू पशुओं की नस्ल सुधारने पर हुआ काम
कहा कि हमारा फोकस है कि छोटे किसान का जीवन कैसे बेहतर हो. हमारा फोकस है- पशुपालन का दायरा कैसे बढ़े. हमारा फोकस है कि पशुओं का स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो. हमारा फोकस है कि गांव में पशुपालन के साथ ही मछलीपालन और मधुमक्खी पालन को कैसे प्रोत्साहित किया जाए. इसी सोच के साथ, हमने पहली बार पशुपालकों और मछलीपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है. हमने किसानों को ऐसे आधुनिक बीज दिए हैं, जो जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर सकें. भाजपा सरकार, राष्ट्रीय गोकुल मिशन जैसे अभियानों के माध्यम से दुधारू पशुओं की नस्ल सुधारने का भी काम कर रही है.

एफएमडी के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक फुट एंड माउथ डिजीज़- मुंहपका और खुरपका, हमारे पशुओं के लिए बहुत बड़े संकट का कारण रही है. इस बीमारी के कारण हर साल हज़ारों करोड़ रुपए का नुकसान आप सभी पशुपालकों को होता है. इसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में एक मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया है. इस अभियान पर 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं. इसके तहत 60 करोड़ टीके लगाये जा चुके है. हम 2030 तक फुट एंड माउथ डिजीज़ को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं.

पशुपालकों की आय बढेगी
कहा कि पशुधन की समृद्धि के लिए कल हमारी कैबिनेट की मीटिंग थी, कल जरा कैबिनेट मीटिंग देर रात की थी और कल भाजपा सरकार ने कैबिनेट में बड़े महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए हैं. नेशनल लाइवस्टॉक मिशन में संशोधन करके देसी नस्ल की प्रजातियों को बचाने के लिए नए उपायों की घोषणा हुई है. बंजर जमीन को चारागाह की तरह उपयोग में लाने के लिए भी आर्थिक मदद देने का निर्णय़ लिया गया है. सरकार ने पशुधन का बीमा कराने में किसान का कम से कम खर्च हो, इसके लिए प्रीमियम की राशि को भी कम करने का फैसला लिया है. ये फैसले पशुओं की संख्या बढ़ाने, पशुपालकों की आय बढ़ाने में और मददगार साबित होंगे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

murrah buffalo livestock
डेयरी

Milk Production: मुर्रा भैंस के लिए बेहतरीन है ये चारा, खिलाने से बढ़ जाएगा उत्पादन, पढ़ें बुवाई का तरीका

एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा फसलचक्र अपनायें, जिससे खाद्यान्न उत्पादन के...

Bakrid, Barbari Goat, Sirohi, STRAR goat farming, Bakrid, Barbari Goat, Goat Farming
डेयरी

Goat Milk Production: इन तरीकों को अपनाकर बढ़ाएं बकरी के दूध का प्रोडक्शन तो होगा मोटा मुनाफा

अगर बकरी ज्यादा दूध देने लगे तो इसकी अच्छी खासी कीमत बकरी...

langda bukhar kya hota hai
डेयरी

Milk Production: इन तरीकों को अपनाकर बढ़ाया जा सकता है दूध उत्पादन, पढ़ें यहां

जिसकी वजह से उत्पादन और प्रजनन क्षमता में गिरावट होती है. इसलिए...