नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग अगर शुरू करते हैं तो इसे कैसे करें यानी इसके मैनेजमेंट के बारे में भी आपको जानकारी होना बेहद ही जरूरी है. तभी आप पोल्ट्री फार्मिंग के काम में सफल हो पाएंगे. वहीं इस काम में आपको कितना खर्च करना होगा, इसकी जानकारी करना भी जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि 1200 चूजों के साथ यदि आप पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करते हैं तो कितना खर्च आएगा वहीं इन चूजों का किस तरह से ख्याल रखा जाएगा. ताकि उनमें मोर्टिलिटी न दिखाई दे.
अब बात की जाए 1200 चूजों को खरीदने पर आने वाले खर्च की तो बता दें कि इस पर तकरीबन 1 लाख 20 हजार रुपए का खर्च आएगा.
क्या-क्या करना है, पढ़ें यहां
यदि आप गर्मी के दिनों में ब्रॉयलर मुर्गों को पाल रहे हैं तो उन्हें ऐसा वातावरण देना होगा जिससे उन्हें ज्यादा गर्मी ना लगे और चूजें अच्छे से ग्रोथ करे.
इसके लिए आपको 10 से 12 पंखे लगाने होंगे. आप चाहें तो इसे सोलर पैनल से भी लगा चला सकते हैं. या फिर बिजली से लगाएं. अगर बिजली से चलाते हैं तो इसका खर्च अलग होगा.
वहीं अगर आप आप सोलर पैनल और इतने पंखों का इस्तेमाल करते हैं तो तब आपको 1 लाख 10 हजार रुपए इस पर खर्च करना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोल्ट्री फार्मिंग फीड पर सबसे ज्यादा खर्च होता है. सिर्फ 18 दिनों में ही फार्म में मौजूद चूजे 23 बैक फीड खा जाएंगे.
अब इसके खर्च को जोड़ा जाए तो खर्च तकरीबन 1 लाख 50 हजार रुपए आएगा.
यदि आप अच्छी तरह से चूजों की देखभाल करते हैं तो उनमें ज्यादा मोर्टालिटी भी नहीं दिखाई देगी. हो सकता है कि कुछ चूजों की मौत हो जाए
अगर आप चाहते हैं की चूजों की मौत ना और उनकी ग्रोथ अच्छी हो तो उन्हें इलेक्ट्रोलाइट्स देते रहें क्योंकि इसके अंदर वह सारे गुण मौजूद होते हैं जो चीजों को ग्रंथ के लिए चाहिए होते हैं वही हीट स्ट्रेस से भी यहबचता है
आप इसे इलेक्ट्रोलाइट को 2 एमएल 4 लीटर पानी में डालकर दें सकते हैं. यदि आप ये सारी चीज करते हैं तो चूजों का वजन तकरीबन 800 ग्राम सिर्फ सिर्फ 18 दिन में ही हो जाएगा. इसका मतलब ये है कि उनकी ग्रोथ ठीक है.
Leave a comment