नई दिल्ली. मुर्गी पालन के दौरान कई बार मुर्गी पालकों के सामने यह समस्या आती है कि उनकी मुर्गियां दाना कम खाने लगती हैं. ये दिक्कत कई कारणों से सकती है. कई बार गर्मी की वजह से मुर्गियां दाना कम खाती हैं तो कई बार उनके पेट में दाना सही से नहीं पचता है. इस वजह से भी मुर्गियां खाना खाना कम कर देती हैं. इसके लिए आप पोल्ट्री एक्सपर्ट की सलाह पर दवा से भी इलाज कर सकते हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही एक दवा के बारे में बताएंगे, जिसका सेवन कराने से मुर्गियों में अगर दाना कम खाने की समस्या है तो वह खत्म हो जाएगी तो आईए जानते हैं इस बारे में.
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्गियों को कारमोजाइम नाम की दवा देना चाहिए. अगर मुर्गियों को डाइजेस्ट को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत है तो इस दवा का सेवन कराने से समस्या दूर हो जाती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि कई बार डाइजेशन सिस्टम खराब होने की वजह से मुर्गियां दाने को सही से पचा नहीं पाती हैं और उन्हें भूख भी नहीं लगती है. इसलिए यह दवा बेहद ही कारगर साबित होगी.
मुर्गियों की भूख बढ़ेगी और अच्छे से दाना खाएंगी
आपको बता दें कि इस जैसी कई और दवाएं भी आसानी के साथ मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती हैं. जिसे देकर आप मुर्गियों की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके लिए एक बार एक्सपर्ट से जरूर सलाह ले लें. अब सवाल यह है कि इसको किस तरह से इस्तेमाल करना है, तो बता दें कि अगर आपके पास 100 मुर्गियां तो इसके लिए ढाई लीटर पानी लेना है. उसमें 10 एमएल दवा को मिला देना है. जब अच्छी तरह से दवा को मिला लें तो फिर उस पानी को पीने के लिए मुर्गियों को छोड़ दें. मुर्गियां अगर यह पानी पिएंगी तो उनकी भूख भी बढ़ेगी और उनके पेट में जो भी दिक्कत है वह सही हो जाएगी. मुर्गियां अच्छे से दाना खाएंगी.
कितने दिनों तक दवा पिलाएं
अब सवाल उठता है कि मुर्गियों को यह दवा कब और कितने समय तक देना है, तो बता दें कि इस दवा को देने का सबसे बेहतर टाइम सुबह का है. सुबह में मुर्गियों को पानी मिलाकर दवा देना चाहिए. हालांकि आप सुविधा के मुताबिक शाम के समय भी यह दवा दे सकते हैं. इस दवा को लगातार 3 से दिन लेकर 4 दिन तक देना है. यानी 40 एमएल दवा का इस्तेमाल करने से ही मुर्गियों की पेट संबंधित समस्या दूर हो जाएगी. आप चाहें तो हर 15 दिन पर इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Leave a comment