Home पोल्ट्री Poultry Farming: पोल्ट्री फार्मर्स यहां बेच सकते हैं अपना माल, इन मंडियों में मिलता है अच्छा रेट
पोल्ट्री

Poultry Farming: पोल्ट्री फार्मर्स यहां बेच सकते हैं अपना माल, इन मंडियों में मिलता है अच्छा रेट

egg export
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन कारोबार है और इसे करके अच्छी कमाई की जा सकती है. हालांकि पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करने वाले नए लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठता होगा कि पोल्ट्री फार्मिंग के बाद उत्पादित माल को कहां पर बेचें. जिससे उन्हें ज्यादा फायदा मिले. इसका बाजार कहां है. अगर आप भी ये जानन चाहते हैं कि पोल्ट्री प्रोडक्ट को किस जगह पर बेच सकते हैं. क्यों​कि जब सही जगह माल बेचा जाएगा तभी इसका सही दाम पोल्ट्री फार्मर्स को मिलेगा और इससे पोल्ट्री फार्मिंग के काम में फायदा होगा.

गौरतलब है कि लेयर मुर्गियां अंडों का उत्पादन करती हैं. अगर आप भी लेयर मुर्गियों को अभी-अभी पालना शुरू किया है और ये सोच रहें कि अंडों को कहां बेचना है तो यहां हम आपको बताएंगे कि कहां माल बेच सकते हैं और आपको कहां से ज्यादा मुनाफा मिलेगा. ताकि पोल्ट्री फार्मिंग में ज्यादा मुनाफा मिले.

इस मंडी से तय होते हैं दाम
अंडों की बात की जाए तो हरियाणा की बरवाला सबसे बड़ी अंडा मंडी है. अंडे के थोक कारोबारी बरवाला मंडी में रोजाना से 1.75 करोड़ तक अंडों का कारोबार करते हैं. हर दिन के अंडे के दाम भी यहीं तय होते हैं. ज्यादातर मंडी में बरवाला मंडी के रेट पर ही अंडे बेचे जाते हैं. बरवाला मंडी में तय हुए रेट पर 20 रुपए ट्रांसपोर्ट को जोड़कर लेनदेन होता है. बरवाला मंडी में यदि 600 रुपए के 100 अंडे हैं तो दूसरी मंडी में 20 रुपए ट्रांसपोर्ट को जोड़कर अंडों की कीमत 620 रुपए हो जाएगी.

ये भी हैं बड़ी मंडियां, यहां बेचें माल
बरवाला अंडा मंडी के अलावा राजस्थान के अजमेर और यूपी के गोरखपुर में भी अंडों की सबसे बड़ी मंडी है. इसके अलावा बेंगलुरु, बहरामपुर, चेन्नई, चित्तौड़, दिल्ली, ईस्ट गोदावरी, वेस्टर्न गोदावरी, होसपेट, हैदराबाद, जबलपुर, कोलकाता, मुंबई, मैसूर, नमक्कल, पुणे, रायपुर, सूरत, विजयवाड़ा, वारंगल, भोपाल, इंदौर, कानपुर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, पटना, रांची और वाराणसी भी अंडे की बड़ी होलसेल मार्केट है. इन जगहों पर व्यापारी अपना माल बेच सकते हैं.

लोकल मार्केट में भी बेचिए माल
पोल्ट्री फार्मर्स कहते हैं कि अपने शहर के बाहर अंडा बेचने में कई बार नुकसान होता है. ट्रांसपोर्ट के दौरान अंडा टूटता है. इस वजह से लोकल बाजार में अंडा बेचने में ज्यादा फायदा मिलता है. हालां​कि इसमें उधारी भी हो सकती है. ये पोल्ट्री फार्मर पर निर्भर करता है कि उसे कहां माल बेचना है. ताकि उसे ज्यादा मुनाफा मिल सके.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestookanimalnews-poultry-cii-egg-
पोल्ट्री

Poultry: सरकार से मिले छूट तो पोल्ट्री फार्मर्स का बढ़ जाए कई गुना मुनाफा

बिजली की खपत ज्यादा होती है. कई फार्मर बिजली महंगी होने की...

poultry farming
पोल्ट्री

Poultry: मुर्गियां बीमार हैं या हेल्दी, इन 8 प्वाइंट को पढ़कर करें पता

नई दिल्ली. पोल्ट्री व्यवसाय तेजी के साथ बढ़ने वाला कारोबार है और...

livestock animal news
पोल्ट्री

Poultry Farming: क्या-क्या खिलाएं, जिससे मुर्गियों से मिले अच्छा प्रोडक्शन, इस बारे में पढ़ें यहां

सर्दियों में कैलोरी की ज्यादा जरूरत होती है. इसलिए ऐसा फीड खिलाना...