Home पशुपालन Animal News: एआई से 116 गायों ने दिया 122 साहीवाल नस्ल की बछियों को जन्म, दूध उत्पादन भी बढ़ा
पशुपालन

Animal News: एआई से 116 गायों ने दिया 122 साहीवाल नस्ल की बछियों को जन्म, दूध उत्पादन भी बढ़ा

दुधारू गाय व भैंस के ब्याने व उसके बाद सतर्क रहने की आवश्यकता है.
साहीवाल गाय की प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ इलाके बरला के भवीगढ़, कौरह और सूरजपुर गांव में कृत्रिम गर्भाधान से 122 साहीवाल नस्ल की बछिया पैदा हुई है. इसके बाद गांव के पशुपालकों में खुशी की लहर है. इन तीनों गांव में साहीवाल नस्ल की बछिया पैदा करने के लिए कृत्रिम गर्भाधान के जरिए सेक्स सार्टेड सीमेन का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें से 116 गायों ने 122 बछियों को जन्म दिया है. बता दें कि साल 2024 में मार्च के महीने में इस काम को शुरू किया गया था, जिसके तहत 300 गायों को कृत्रिम गर्भाधान के जरिए गाभिन कराया गया था.

बताया जा रहा है कि इन सभी को साहीवाल नस्ल का सीमन दिया गया था, जिसमें से 219 गायों ने गर्भधारण किया था और उन्हीं में से 116 गायों ने 122 बछियों को जन्म दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जय शर्मा, नितिन व श्याम सुंदर ऐसे पशुपालक हैं, जिनकी गाय ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. इस वजह से इन लोगों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है.

इस तरह होता है प्योर नस्ल का जन्म
गौरतलब है कि साहीवाल नस्ल की गाय रोजाना 16 लीटर दूध उत्पादन करने की क्षमता रखती है. साहीवाल गाय के दूध में उच्च गुणवत्ता का फैट होता है, जिससे इसका दाम अच्छा मिलता है. दुधारू देसी गायों में साहिवाल देश की सर्वश्रेष्ठ प्रजातियों में से एक है. ये गाय मुख्य रूप से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पाई जाती है. उसको पालने वाले इससे अच्छा खासा फायदा उठाते हैं. भवीगढ़ के पशु चिकित्सालय की डॉक्टर वर्षा सिंह ने बताया कि अगर किसी साहीवाल गाय को साहीवाल गाय का सीमन दिया जाए तो 100 फीसदी प्योर नस्ल का जन्म होता है. वहीं जर्सी और देसी गाय को दिया जाए तो लगभग 70 फीसदी लक्षण वाली साहिवाल बछिया जन्म लेती हैं, जो भरपूर दूध का उत्पादन करती हैं.

पशुपालकों ने बताया बढ़ गया दूध उत्पादन
उन्होंने कहा कि इससे पशुपालक को फायदा होता है. क्षेत्र में कृत्रिम गर्भाधान के जरिए सभी गायों को यही सीमन दिया गया था, जिसके बाद बेहतर रिजल्ट देखने को मिला है. पशुपालक श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि उनकी जर्सी गाय पिछली बार 10 किलो दूध दे रही थी. इस बार उनकी गाय ने 15 दिन पहले उसने जुड़वा साहिवाल बच्चों को जन्म दिया है. इसके बाद से 1 किलो दूध का उत्पादन बढ़ गया है. इससे वह बेहद खुश नजर आए. वहीं जय शर्मा का कहना है कि उनकी जर्सी गाय ने कृत्रिम गर्भाधान से इस बार जुड़वा साहिवाल बछियों को जन्म दिया है. पिछली बार गाय ने 7 किलो तक दूध का उत्पादन कर रही थी, लेकिन इस बार 2 लीटर दूध का उत्पादन बढ़ गया है. अब वह 9 लीटर दूध का उत्पादन कर रही है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

buffalo calving
पशुपालन

Animal Husbandry Scheme: पशुपालन शुरू करने के लिए सरकार कर रही है आर्थिक मदद, पढ़ें डिटेल

यहां जान लें कि योजना के तहत किसे कितना फायदा होगा और...

Animal husbandry, heat, temperature, severe heat, cow shed, UP government, ponds, dried up ponds,
पशुपालन

Animal Husbandry: यहां पढ़ें क्या है पशु क्रूरता के नियम, ​इसे न मानने वालों पर क्या होगी कार्रवाई

पशु क्रूरता से संबंधित शिकायत संबंधित थाना, पुलिस अधीक्षक, जिला पदाधिकारी और...