नई दिल्ली. मुर्गी फार्मिंग में लेयर मुर्गियां अंडा देती हैं और इससे मुर्गी पोल्ट्री फार्म की कमाई होती है लेकिन अक्सर ऐसा भी होता है कि मुर्गियां अंडे नहीं देती हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक साल भर में एक मुर्गी 280 से 290 तक अंडे देती है. अगर आपकी मुर्गी इससे भी कम अंडों का उत्पादन कर रही है तो उनके फीड में कुछ खास चीज मिलाने की जरूरत है. जिससे वह अंडे देना शुरू कर देंगी. आज के इस आर्टिकल हम आपको ऐसी ही खास फीड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे मुर्गियां रोज अंडे देना शुरू कर देंगी और सालभर में अपनी क्षमता के मुताबिक अंडों का उत्पादन करेंगी.
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी मुर्गियां ज्यादा से ज्यादा अंडे दें तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. जिसमें आपको खास जानकारी मिलने जा रही है. यहां आप जानेंगे कि मुर्गियों को ऐसा क्या खिलाया जाए, जिससे वह हर दिन अंडे दें और साल में ज्यादा से ज्यादा अंडों का उत्पादन करें. जिससे आपको पोल्ट्री फार्मिंग में ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.
गेहूं का दलिया है बहुत असरदार
मुर्गियों के लिए खास किस्म के फीड बनाने के लिए सबसे पहले तो आप दो चम्मच हल्दी पाउडर ले लें और कोशिश करें कि हल्दी पाउडर शुद्ध हो. इसके बाद आप उसमें गेहूं का दलिया मिक्स कर दें. अगर आपके पास गेहूं का दलिया न हो तो इसकी जगह पर गेहूं का आटा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह भी उतना ही इफेक्टिव साबित होगा, जितना कि गेहूं का दलिया. इसमें एक बड़ी खास चीज का इस्तेमाल करना है जो मुर्गियों से ही उत्पादित होता है. वो है अंडों का छिलका. इसमें दो अंडों के छिलके भी मिलाएं. उसे हाथों से तोड़कर बारीक कर दें. फिर उसे अच्छी तरह से दलिया और हल्दी में मिक्स कर दें.
सात दिनों तक खिलाएं स्पेशल फीड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास अंडों के छिलके न हों तो आप इसके बिना भी इसे बना सकते हैं. हालांकि अंडे के छिलके को मिलाने से ज्यादा फायदा होता है. इसमें थोड़ा सा पानी एड करना चाहिए. कोशिश करें कि इतना पानी डालें कि यह फीड मुर्गियों के खाने लायक हो जाए. बहुत ज्यादा पानी डाल देने से फीड गीला हो सकता है. इसलिए इतना ही पानी डालें जितना ही मुर्गी आसानी से खा सके. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें, ताकि अंडे का छिलका और गेहूं की दलिया पूरी तरह से मिक्स हो जाए और इसे एक बर्तन में डाल दें. फिर मुर्गियों को खिलाएं. सात दिनों तक इसे खिलाने से असर दिखने लगेगा.
Leave a comment