नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग में अंडों का कारोबार करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Department of Animal Husbandry and Fisheries Resources) की मानें तो अंडों के उत्पादन के लिए पांच नस्लों की मुर्गियों को पालने पर अच्छा फायदा मिलता है. इसमें गोल्डन कॉमेट, रोड आइलैंड रेड, ऑस्ट्रेलॉर्प, ससेक्स और ईस्टर एगर का नाम शामिल है. इन मुर्गियों को अगर आप पालते हैं तो उत्पादन ज्यादा मिलेगा और पोल्ट्री फार्मिंग के काम में आपको मुनाफा भी ज्यादा होगा. तो आइए इस बारे में यहां जानते हैं.
लाइव स्टक एनिमल न्यूज आपको (Livestock Animal News) को बताएगा कि इन मुर्गियों की क्या खासियत है और कैसे इसे पाला जा सकता हहै.
गोल्डन कॉमेट
गोल्डन कॉमेट अमेरिका में जन्मी एक प्यारी संकर नस्ल है. गोल्डन कॉमेट सालाना करीब 250 से 300 मीडियम से बड़े हल्के भूरे रंग के अंडे देती है.
ये गठिले शरीर की सुनहरे-लाल रंग की होती है. व्यवहार में बेहद मिलनसार होती है. अक्सर बैकयार्ड मुर्गी पालन करने वाले बहुत पसंद करते हैं.
रोड आइलैंड रेड-
रोड आइलैंड रेड अमेरिका की नस्ल है. ये अपने लचीलापन के लिए जानी जाती है. ये हर साल 250 से 300 अंडे देने में अव्वल है.
पहचान की बात करें तो गहरे महोगनी रंग के पंख, आयताकार शरीर और साहसी स्वभाव के लिए ये दुनियाभर में बहुत फेमस है.
ऑस्ट्रेलॉर्प
अंडा उत्पादन में ऑस्ट्रेलिया का गौरवपूर्ण योगदान, ऑस्ट्रेलॉर्प सालाना 250 से 300 हल्के भूरे रंग के अंडे देते हैं और इनके पंख चमकदार काले और हरे रंग के होते हैं.
शांत और जिज्ञासु होने के कारण, इन्हें ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर में पसंद किया जाता है.
ससेक्स:
ये ब्रिटिश सुंदरियाँ कई रंगों में आती हैं, अक्सर धब्बेदार या हल्के भूरे रंग की, और साल में लगभग 240 से 280 क्रीम या हल्के भूरे रंग के अंडे देती हैं.
ये बड़े, सौम्य पक्षी हैं जिनकी उपस्थिति शानदार होती है और ये आमतौर पर पूरे यूरोप और उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं.
ईस्टर एगर
अमेरिका का एक आकर्षक संकर जो हर अंडे की टोकरी में मज़ा जोड़ता है। ईस्टर एगर साल में 200 से 280 अंडे देते हैं, जिनका रंग नीले, हरे और जैतून जैसा होता है.
हर एक अंडे दिखने और व्यक्तित्व दोनों में अनोखा होता है, और अपनी अनोखी बनावट के लिए इन्हें बहुत पसंद किया जाता है.
Leave a comment