नई दिल्ली. अगर आप पोल्ट्री फार्मर हैं और कम खर्चे में मुर्गियों को बेचने लायक बनाना चाहते हैं और मुर्गियों को खरीदा हुआ दाना भी नहीं खिलाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चीजें बताने जा रहे हैं जिससे मुर्गियों का वजन तेजी के साथ बढ़ेगा. इसके लिए आपको कुछ खास चीजें खिलानी पड़ेगी. इसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. जबकि इसका फायदा यह भी है कि इस पर आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. यदि आपके पास मुर्गियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है तो आप उन्हें खरीदा हुआ फीड न खिलाकर भी बेचने के लायक बना सकते हैं.
एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप के फॉर्म में मुर्गियों की संख्या कम है और उन्हें कामर्शियल दाना खिला रहे हैं तो इससे पोल्ट्री फार्मिंग के काम में मुनाफा कम मिलेगा और यह भी संभावना है कि आपको नुकसान हो जाए. इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि पोल्ट्री फार्म नुकसान के चलते बंद भी हो जाएं. जबकि ज्यादा संख्या में मुर्गियों को पाल रखा है तब कमर्शियल फीड ही खिलाना चाहिए.
इन चीजों के साथ हरे चारे को भी खिलाएं
कम खर्चे में मुर्गियों को पालने के लिए धान और मक्का लेना है. फिर मक्का को पीस लेना चाहिए और इसके बाद धान और मक्का और अच्छी तरह से मिला लें. इसके अंदर सूखी मछलियों का पाउडर भी मिला लेना है. क्योंकि सूखी मछली के पाउडर में प्रोटीन मौजूद होता है और इससे मुर्गियों का वजन जल्दी बढ़ जाता है. बता दें कि मुर्गियों का वजन बढ़ाने के लिए प्रोटीन की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा मुर्गियों के फीड में हरा चारा भी शामिल करना चाहिए. हरे चारे के तौर पर गोभी के पत्ते, सहजन के पत्ते, मूली के पत्ते, केले के पत्ते, नेपियर घास और बरसीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हरे चारे को देने के लिए इन्हें अच्छी तरह से काट लें और फिर मिक्स करके धान, मक्का और सूखी मछली के पाउडर के साथ मिलकर दे देना है. वहीं इस फीड में आपको थोड़ी मात्रा में पानी भी ऐड करना है तो दाना खाने में मुर्गियों में दिक्कत नहीं आएगी.
मुर्गियों को पोषक त्तवों की होती है जरूरत
गौरतलब है कि मुर्गियों का वजन बढ़ाने के लिए उन्हें कार्बोहाइड्रेट भी देना होता है. उनको प्रोटीन की भी जरूरत होती है. वहीं विटामिन और मिनरल्स की भी जरूरत होती है. धान से मुर्गियों कार्बोहाइड्रेट मिलता है. मक्का से मुर्गियों को प्रोटीन मिलता है और सूखी मछली से भी प्रोटीन मिलता है. जबकि हरे चारे मुर्गियों को विटामिन और मिनरल्स मिलेगा. जिससे मुर्गियों का वजन जल्दी बढ़ेगा और दाने का खर्चा भी कम हो जाएगा. सुबह होते ही मुर्गियों को यह दाना खाने के लिए दे देना चाहिए. दाना खाने के बाद मुर्गियों को बाहर छोड़ देना चाहिए. मुर्गियां बाहर जाएंगी और फिर खुद चारा खाएंगी. कीड़े—मकौड़े खाकर जब मुर्गियों को शाम में फार्म के अंदर बंद करें तो उससे पहले फिर वही दाना खाने के लिए दे दें.
Leave a comment