नई दिल्ली. कई बार कुछ छोटी गलतियों की वजह से भी मुर्गियों में बीमारियां आ जाती हैं. मसलन, अक्सर मुर्गियों में ज्वाइंट पेन और लंगड़ापन की शिकायत हो जाती है. राजस्थान के पशुपालन विभाग (Department of Animal Husbandry of Rajasthan) के मुताबिक ऐसा तब होता है जब पोल्ट्री फार्मर ड्रिंकर और फीडर की हाइट को एडजेस्ट नहीं करते हैं. इसके चलते मुर्गियां इन दोनों समस्याओं से ग्रस्त हो जाती हैं. उनमें मृत्युदर भी दिखाई देती है और जिससे बाद में पोल्ट्री फार्मिंग में नुकसान होता है.
हाइट फिट करने का तरीका
पोल्ट्री फार्मिंग के दौरान इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि फीडर और ड्रिंकर की हाइट मुर्गियों के लिए सही हो.
फीडर और ड्रिंकर की हाइट बर्ड की हाइट के मुताबिक एडजस्ट करना बेहद ही जरूरी होता है.
ड्रिंकर लाइन हमेशा ही बर्ड की चोंच के लेवल पर होनी चाहिए. वहीं फीडर को बर्ड की पीठ के बराबर फिट करना चाहिए.
अगर शुरू से लेकर आखिरी तक आप इन बातों का ध्यान रखेंगे और एडजस्टमेंट सही रखेंगे तो मुर्गियों में जॉइंट पेन और लंगड़ापन की शिकायत नहीं होगी.
हाइट सही रखने के फायदे पढ़ें यहां
हाइट सही रखने का ये भी फायदा यह भी है कि मुर्गियों का डाइजेशन अच्छा रहेगा.
जब बर्ड का साइज बराबर रहेगा तो मोर्टालिटी भी कम होगी और आपको फायदा होगा.
वहीं दवाओं पर खर्च भी कम हो जाएगा. क्योंकि मुर्गियां बीमार नहीं पड़ेगी.
नुकसान से बचने के लिए जानकारी है जरूरी
राजस्थान के पशुपालन विभाग (Department of Animal Husbandry of Rajasthan) का कहना है कि इसलिए फीडर और ड्रिंकर की सही एडजस्टमेंट की तकनीक सभी मुर्गी पालन को पता होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है फिर मुर्गी पालन के काम में नुकसान उठाना पड़ेगा.
Leave a comment