Home पोल्ट्री Poultry: तेलंगाना के सीएम से मिले पोल्ट्री सेक्टर के प्रतिनिधि, रखी ये मांग, हक में रही मुलाकात
पोल्ट्री

Poultry: तेलंगाना के सीएम से मिले पोल्ट्री सेक्टर के प्रतिनिधि, रखी ये मांग, हक में रही मुलाकात

सीएम से मुलाकात करता प्रतिनिधि मंडल.

नई दिल्ली. पोल्ट्री एक ऐसा सेक्टर है, जो अपनी परेशानियों के साथ-साथ अफवाहों से भी जूझता रहा है. यही वजह है कि पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े कई संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी गरु से मुलाकात की है. इस मुलाकात का मकसद राज्य में चिकन और अंडों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए समर्थन हासिल करना था. संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री से चिकन और अंडे के इस्तेमाल को राज्य में बढ़ावा देने के लिए संगठनों के साथ आने की अपील की. सीएम ने विश्वास दिलाया है कि पोल्ट्री संगठनों को उनकी सरकार पूरा समर्थन देगी.

पोल्ट्री उद्योग से जुड़े संगठनों ने डॉ. जी रंजीत रेड्डी गरु के नेतृत्व में तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की है. इस दौरान बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें टीपीएफ, एनईसीसी, टीपीबीए और पोल्ट्री इंडिया से जुड़े प्रमुख सदस्य शामिल हुए. प्रतिनिधि मंडल में के मोहन रेड्डी, वी भास्कर राव, जी चंद्रशेखर रेड्डी, जी रमेश बाबू, डी राम रेड्डी, के जी आनंद, पोल्ट्री इंडिया के अध्यक्ष उदय सिंह ब्यास और संजीव चिंतावर मौजूद रहे.

अफवाहों से हो रहा है नुकसान
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मीडिया के जरिए चिकन और अंडों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की अपील की है. मुख्यमंत्री को बताया कि लोगों के बीच चिकन और अंडों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ाने की जरूरत है. तभी पोल्ट्री सेक्टर को फायदा मिलेगा, जिससे उपभोक्ता बिना किसी डर के इनका सेवन करेंगे. प्रतिनिधि मंडल की ओर से बताया गया कि चिकन और अंडे को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जिसकी वजह से लोग चिकन और अंडे को कम इस्तेमाल करते हैं. जिससे पोल्ट्री सेक्टर और से जुड़े लोगों को नुकसान होता है. जबकि चिकन और अंडा पोषण केे लिए बेहद ही जरूरी है.

सीएम ने दिए विभागों को ये निर्देश
प्रतिनिधि मंडल की ओर से बताया गया है कि रेवंत रेड्डी ने इस मांग को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है और संबंधी विभागों को तुरंत आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. संगठन के लोगों कहना है कि इस पहल से पोल्ट्री उद्योग को मजबूती मिलेगी और उपभोक्तओं के बीच जागरूकता बढ़ेगी. वहीं महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री और मंत्री से मुलाकात करने की मांग पोल्ट्री फार्मर्स ने की है. क्योंकि यहां भी बड़ी संख्या में पोल्ट्री फार्मर्स हैं और अभी तक इस तरह की पहल किसी पोल्ट्री संगठन की ओर से नहीं की गई है. जिसको लेकर पोल्ट्री फार्मर्स ने अपील की है कि संगठन उनकी भी मांग सरकार के सामने रखे. ताकि पोल्ट्री सेक्टर को इस राज्य में भी पंख लगे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कभी-कभी मुर्गियों को सीधा गेहूं या बाजरा दे दिया जाता है, वह नुकसान कर देता है. मुर्गियों को दाना कैसे खिलाएं और दाना कितना बनाएं, जिससे मुर्गियां ग्रोथ अच्छी करें.
पोल्ट्री

Poultry Feed: कम कीमत में घर पर कैसे करें मुर्गी दाना तैयार, यहां जानिए सरल और आसान विधि

कभी-कभी मुर्गियों को सीधा गेहूं या बाजरा दे दिया जाता है, वह...

poultry news
पोल्ट्री

Poultry Farming: सोनाली मुर्गी पालने पर कितना आता है खर्च, कितना मिलता है मुनाफा, जानें यहां

जो लोग सोनाली मुर्गी पालन करते हैं उन्हें मालूम होगा कि सोनाली...

जो छात्र अंडे नहीं खाना चाहते थे, उन्हें केले और चिक्की दिए गए. राज्य सरकार ने अब खराब गुणवत्ता के कारण चिक्की का वितरण बंद कर दिया है.
पोल्ट्री

School MDM: मिड डे मील में अंडों ने किया कमाल, बच्चों की स्कूल अटेंडेंस में आया उछाल

जो छात्र अंडे नहीं खाना चाहते थे, उन्हें केले और चिक्की दिए...