नई दिल्ली. प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन पंजाब की ओर से 16, 17 और 18 दिसंबर को लुधियाना में मिलकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस मिलकिंग चैंपियनशिप में देशभर से पशुपालक अपने बेहतरीन पशुओं को लेकर पहुंचे थे. पशुपालक उन्हीं पशुओं को लेकर पहुंचे जिनका दूध उत्पादन ज्यादा है. इस कंपटीशन के दौरान सभी ने अपने डेयरी पशुओं की मिलकिंग कराई. चार कैटेगरी में हुए इस कंपटीशन में गाय और भैंस को शामिल किया गया था. जिसमें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पोजीशन पर आने वाली गाय और भैंस ने ईनाम जीता.
इस कंपटीशन में एचएफ गाय, जर्सी गाय, नीली रावी नस्ल की भैंस और मुर्रा नस्ल की भैंस को शामिल किया गया था. चार कैटेगरी में कुल 12 पशुओं ने ईनाम जीता. वहीं इस उपलब्धि के बाद पशुओं के मालिक खुश नजर आए. कंपटीशन आयोजित करने वाले आयोजकों ने इसके सफल होने पर खुशी का इजहार किया.
एचएफ गाय कैटेगरी
एचएफ नस्ल की गाय कैटेगरी में पटियाला जिले की पलिया खुर्द निवासी नरेंद्र सिंह की गाय ने सबसे ज्यादा 65.812 केजी दूध का उत्पादन करके पहला स्थान हासिल किया. वहीं नवांशहर जिले के प्रतिपाल सिंह की गाय ने 63.210 क दूध का उत्पादन किया और दूसरा नंबर हासिल किया. जबकि 61.27 किलो दूध उत्पादन करके श्री मुक्तसर साहिब जिले के बटर डेरी फार्म की गाय ने तीसरा ईनाम जीता.
जर्सी गाय कैटेगरी
जर्सी गाय की कैटेगरी में 48.322 किलो दूध का उत्पादन करके करनाल की बलदेव सिंह की गाय ने पहला ईनाम जीता. करनाल के ही बलदेव सिंह की एक दूसरी गाय ने दूसरा स्थान हासिल किया. इस गाय ने 43.095 किलो दूध का उत्पादन किया. जबकि तीसरे स्थान पर फिरोजपुर पंजाब के प्रवीण सिंह की गाय रही. इस गाय ने 43.072 किलो दूध उत्पादन करके तीसरा स्थान हासिल किया.
नीली रावी भैंस कैटेगरी
नीली रावी भैंस नस्ल की कैटेगरी में 23.506 किलो दूध का उत्पादन पंजाब के मोगा जिले के अमनदीप सिंह की भैंस ने किया और पहला ईनाम जीता. पंजाब के ही तरन तारन जिले के गुरजीत सिंह की भैंस ने 22.455 किलो दूध उत्पादन करके दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि लुधियाना के परमजीत सिंह की भैंस ने 21.640 किलो दूध का उत्पादन करके तीसरा स्थान लिया.
मुर्रा नस्ल की कैटेगरी
मुर्रा नस्ल की भेंस कैटेगरी में 30.280 किलो दूध का उत्पादन परमजीत सिंह की भैंस ने किया. वो लुधियाना के रहने वाले हैं. जबकि पटियाला के पंजाब सिंह की भैंस ने 26.840 किलो दूध उत्पादन करके दूसरा स्थान के हासिल किया. कैथल हरियाणा के अंकुर सिंह की गाय ने 26.506 किलो दूध उत्पादन करके तीसरा स्थान हासिल किया
Leave a comment