नई दिल्ली. बकरी पालन को छोटे पैमाने से लेकर बड़े स्तर तक पर भी शुरू किया जा सकता है. अगर आप चाहें तो घर की छत पर या फिर आंगन में, ये हर तरह से आपको फायदा पहुंचाएगी. एक मोटे के अनुमान के मुताबिक बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई हो सकती है. बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांडेड होता है. खासतौर तब जब डेंगू जैसी बीमारी फैली होती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.
एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर 50 बकरी और दो बकरों के पालन पर 5.50 लाख से लेकर छह लाख रुपये तक की पूंजी लगानी होती है. वहीं इसमें कुछ बातों का ख्याल भी रखना होता. मसलन बकरी जहां भी रखी जाए वो जगह जमीन से थोड़ी ऊंची हो. हर छह महीने पर उस जगह की मिट्टी को बदल दिया जाए. ये जरूरी टिप्स हैं जो बकरी पालन में और ज्यादा फायदा पहुंचाने वाले हैं.
खाद भी है फायदेमंद
गौरतलब है कि ग्रामीण लघु और सीमांत किसानों का एक बड़ा भाग वेस्टइन्डीज, वैनेजुला, मैक्सिको, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल और भारत जैसे देशों में अपनी जिंदगी जीने के लिए कृषि और पशु-चराता है. ऐसे लो अगर बकरियों में निवेश करें तो उन्हें ज्यादा कामयाबी मिल सकती है. वह इमरजेंसी में बकरियों को बेचकर भी कमाई कर सकते हैं. वहीं इसे हासिल होे वाली खाद एशिया के लगभग सभी विकासशील देशों में जमीन की उर्वरकता बनाये रखने में योगदान दे रही है. ये कहा जा सकता है कि अन्य पशुओं की तुलना में बकरी पालन ज्यादा फायदेमंद है.
एक से ज्यादा बच्चे देती है
बकरी पालन को कम पूंजी की जरूरत होती है. इसे कुछ हजार रुपये में ही शुरू किया जा सकता है. बकरी पालन की ये खूबी है कि से रखने के लिए कम स्थान की आवश्यकता होती है और छत पर भी इसे पाला जा सकता है. बकरियों को कम मात्रा में दाने-चारे की आवश्यकता होती है. इसे चाराकर भी पाला जा सकता है. वहीं बकरी का एक अहम गुण होता है. बकरी के अंदर जल्दी प्रजनन शुरू करने की क्वालिटी होती है. इस जानवर की ये भी खासियत है कि हर ब्यात में औसतन एक से अधिक बच्चे देती है. इसे रखने के लिए आवास की विशेष सुविधा की आवश्यकता नहीं होती है.
बहुत कम है जोखिम
बकरी को आप चाहें तो कम गुणवत्ता वाले चारे भी दे सकते हैं. बकरी कम क्वालिटी वाले चारे को आसानी से पचा लेती है. सभी तरह की जलवायु में आसानी से खुद को ढाल देती है. इस जानवर को कहीं भी आसानी से बेच सकते हैं और आसानी से इसे खरीदा भी जा सकता है. बकरी के मांस की अधिक मांग होती है और ये ज्यादा महंगा भी बिकता है. इसके पालने में कम जोखिम होता है.
Leave a comment