नई दिल्ली. मछली पालन एक अच्छा काम है और इसमें आमदनी कमाने का बेहतरीन मौका मिलता है. अगर मछली पालन का काम शुरू किया जाए तो आसानी के साथ पांच से छह लाख रुपए सालाना की इनकम कमाई जा सकती है. फिश एक्सपर्ट का कहना है लेकिन इसमें अगर हम ऐसी मछलियों का चयन करते हैं जो पर्यावरण के लिए अनुकूल हों तो इससे मछली पालन के काम में और ज्यादा मुनाफा हो सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो सौर मछली इसमें एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इसमें कैटफिश प्रजाति की मछली बेहद ही अच्छी मानी जाती है, जो कमाई करने के लिहाज से एक बेहतर ऑप्शन है.
सौर मछली की खासियत की बात की जाए तो यह मछली खूब तेजी के साथ ग्रोथ करती है. जिसका सीधा सा मतलब है कि आपको मछली पालन के काम में ज्यादा मुनाफा देगी. क्योंकि जो मछलियां तेजी से ग्रोथ करती हैं, उन्हें पालना ज्यादा फायदेमंद होता है और उनसे साल में कई बार फसल ली जा सकती है. वहीं इस मछली को कई और मछलियों के साथ भी पाला जा सकता है. क्योंकि ये मछली तालाब की निचली सतह पर रहती हैं. इसलिए तालाब की ऊपरी और बीच की सतह पर रहने वाली मछलियों को इसके साथ पाला जा सकता है.
बेहद तेजी से बढ़ता है वजन
सौर मछली के बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि यह ऐसी मछली है, जिसकी हर साइज की मछली की डिमांड मार्केट में है. अगर सही तरीके से इसकी फार्मिंग की जाए तो यह मछली एक किलो तक का वजन बेहद ही जल्दी हासिल कर लेती हैं. इसकी एक और खूबी यह है कि चाहे मछली छोटी हो या बड़ी इसकी डिमांड कम नहीं होती है. इस मछली के फीड की बात की जाए तो सौर मछली को फ्लोटिंग फीड के अलावा होममेड फीड जैसे चावल की भूसी, सरसों की खली या अन्य देसी विकल्पों से भी आराम के साथ पाला जा सकता है.
तालाब में 1500 बीज का करें इस्तेमाल
यह मछली तालाब की गहराई में रहना पसंद करती है. इसीलिए आप इसे ऊपरी सतह पर रहने वाली मछलियों जैसे कत्ला ग्रास कार्प के साथ भी पाल सकते हैं. यानी मिक्स कल्चर में या मछली एक मजबूत विकल बन जाती है और कमाई का जरिया भी. एक एकड़ के तालाब में तकरीबन 1500 बीज इस मछली के आप डाल सकते हैं. अगर पानी की गुणवत्ता और ऑक्सीजन और समय पर फीडिंग का ध्यान रखा जाए तो सौर मछली आपके तालाब को कुछ ही हफ्तों में मुनाफा वाला बना देगी.
Leave a comment