नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित श्री माता गौशाला की शोहरत और ज्यादा बढ़ाने वाली है. बता दें कि मथुरा में रिफाइनरी तो पहले से ही मौजूद है लेकिन अब जल्द ही मथुरा में गैस भी बनाई जाने लगेगी. दरअसल अडानी की कंपनी मथुरा के बरसाना में सीएनजी गैस बनाने की योजना पर काम कर रही है. सब कुछ ठीक रहा तो एक डेढ़ साल में सीएनजी गैस प्लांट यहां पर संचालित होने लगेगा. जबकि यही से बनी सीएनजी की सप्लाई भी मथुरा में ही की जाएगी. जिसके लिए अडानी की कंपनी ने बरसाना की श्रीमाता गौशाला के साथ करार किया है. बता दें की अडानी कंपनी की ओर से लगाए जाने वाला यह प्लांट भी गौशाला की जमीन पर ही लगेगा, साथ ही गौशाला से हर रोज निकलने वाला गोबर भी प्लांट में ही डाला जाएगा.
करीब 275 एकड़ में फैली इस गौशाला में 60 हजार से ज्यादा गाय—बैल और बछछ़े की तादाद बताई जाती है. जबकि इस गौशाला से हर दि 35 से 40 टन गोबर निकालने की बात कही जाती है. जिससे सीएनजी बनाने में मदद मिलेगी. सेवादार ब्रजेंद्र शर्मा का कहना है कि गौशाला का अडानी कंपनी के साथ करार हुआ है. जिसके तहत कंपनी को जमीन दी गई है. साथ ही हर रोज गौशाला से निकलने वाला टनों गोबर भी उन्हें मुहैया कराया जाएगा.
कंपनी ने जो जमीन गौशाला से ली है, उसका किराया और गोबर का भुगतान भी गौशाला को करेगी. जबकि इससे बनी सीएनजी से जो पैसा कंपनी कामएगी, उसमें भी गौशाला का हिस्सा होगा. जिन्हें गायों पर खर्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्लांट को बनाने में करीब 200 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा. जबकि यह करार 20 साल के लिए किया गया है.
गौशाला की जमीन पर बनाए जाने वाले इस प्लांट में 750 से 800 किलो तक सीएनजी तैयार की जा सकती है. क्योंकि इसमें हर दिन 40 दिन का उपयोग किया जाएगा और इसस तरह का एक प्लांट गुजरात में अमूल कंपनी भी चलती है. इसी की तर्ज पर यह काम किया जाना है. वहीं वी डेरी कंपनी भी नारनौल में एक ऐसा ही प्लांट बनाने की तैयारी में जुटी है.
Leave a comment