नई दिल्ली. बदलता मौसम इंसानों के लिए नहीं मवेशियों के लिए भी मुश्किलों भरा होता है. इस मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. सर्दियों के मौसम से निकलकर गर्मियों में आने पर अपने मवेशी जैसे बकरी को पानी की मात्रा कैसे दें, उसका खानपान क्या रखे हैं और उसका रखरखाव कैसे रखें. इस बात की बहुत आवश्यकता होती है. बकरी पालन के एक्सपर्ट द्वारा हम आपको बता रहे हैं कि इस महीने में अपनी बकरियों को क्या खिलाएं और कितना पानी पिलाएं। जिससे बकरी का धूप में बचाव हो सके और आपको मोटा मुनाफा मिल सके.
बकरी पालन के एक्सपर्ट का कहना है कि अभी तक तो सर्दी का मौसम था और हमारी आदत पड़ गई थी कि बकरी को पानी नहीं देना है या उसको बहुत कम पानी देना है. वैसे भी पानी की जरूरत सर्दी के मौसम में बकरी को कम ही रहती है, लेकिन अब गर्मी की शुरुआत हो रही है और पानी और चारे की आवश्यकता बदल रही है. सर्दी के मौसम में पानी कम ही देते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में पानी देना बहुत जरूरी है, नहीं तो डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. इस महीने में हरा चारा यानी बरसीम भी कम होना शुरू हो जाती है या लगभग खत्म ही हो जाती है. इसलिए किसान भाई बकरियों को मक्का, चरी दे सकते हैं.
बाड़े में सफाई का रखें विशेष ध्यान बकरी पालक एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी आने पर बकरियों को घास दे सकते हैं और चरी भी. हरे चारे की कमी के बाद पेड़ों के पत्तों पर इस पर शिफ्ट करना शुरू कर सकते हैं. अगर इस तरह का फूड नहीं देंगे तो प्रोटीन की कमी होना शुरू हो जाएगी और बकरियां बीमार पड़ सकती हैं. गर्मी जब आती है तो सबसे पहली समस्या बकरियों के लिए हवा की भी होती है. मार्च के महीने में ही इस बार मौसम विभाग का अनुमान है कि हीट वेब चल सकती है, इसलिए सबसे बड़ा हवा से बचाव बहुत जरूरी है. बकरी को समय-समय पर पानी पिलाते रहे.
यदि बकरी डिहाइड्रेट हो जाती है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेकर उसे दवा उपलब्ध कराएं. खानपान सही रहेगा तो बकरी इस मौसम में दुरुस्त रहेगी. बकरी पालन का कहना है कि गर्म हवा से बकरियां प्रभावित होती हैं और दूध भी कम कर देती है. आपको बता दें कि एक बकरी 14 महीने में बाजार में अच्छी कमाई देना शुरू कर देती है. बकरी पालन के एक्सपर्ट का कहना है कि इस मौसम में अपनी बाड़े की साफ सफाई अच्छे से रखें.
Leave a comment