Home पोल्ट्री Poultry Expo में पेश की गई सेक्टर को नई उंचाईयों पर ले जाने वाली टेक्नोलॉजी, मिला कामयाबी का मंत्र
पोल्ट्री

Poultry Expo में पेश की गई सेक्टर को नई उंचाईयों पर ले जाने वाली टेक्नोलॉजी, मिला कामयाबी का मंत्र

poultry news
पोल्ट्री एक्सपो में शामिल लोग.

नई दिल्ली. गत 27-29 नवंबर को हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी परिसर में आयोजित पोल्ट्री इंडिया 2024 एक्सपो में “आइए मिलकर पोल्ट्री फार्मिंग के भविष्य को आकार दें” थीम पर एक प्रदर्शनी का आयो​जन किया गया. आयोजकों ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में 40 हजार से ज्यादा लोग आए. जिनमें बड़ी संख्या में पोल्ट्री किसान शामिल थे, जिन्होंने उद्योग में नए इनोवेशन को देखा. वहीं कंपनियों की ओर से उन्नत फीड समाधान, आटोमेटिक तकनीक व आधुनिक पोल्ट्री प्रबंधन प्रणाली प्रस्तुत की गई.

एक्सपो में आई कंपनियों की ओर से ऐसे लाइव प्रदर्शन भी किए जो पोल्ट्री में ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए कारगर हैं. कई नए प्रोडक्ट लॉन्च हुए. जिससे सेक्टर में स्थिरता और परिचालन दक्षता से और ज्यादा फायदे मिलेंगे. किसानों ने चुनौतियों पर चर्चा करने और अपनी जरूरतों के के हिसाब से समाधानों के बारे में जानकारी की. जिसको लेकर कंपनियों की तरह से उनके हर सवाल के जवाब के साथ समस्याओं का समाधान भी किया गया.

PFI की आम बैठक का दिया न्योता
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) की टीम ने पोल्ट्री इंडिया 2024 एक्सपो में उपस्थिति बनाए रखी. PFI आफिस मैनेजर जगदीश ने तीन दिनों के दौरान PFI बूथ पर मेहमानों से सक्रिय रूप से बातचीत की और PFI की पहलों के बारे में जानकारी दी. PFI नेतृत्व दल में अध्यक्ष रणपाल (बिट्टू) ढांडा, उपाध्यक्ष (मुख्यालय) संजीव गुप्ता, सचिव रविंदर संधू और कोषाध्यक्ष रिकी थापर के अलावा PFI कार्यकारी समिति के अधिकांश अन्य सदस्यों ने आए हुए लोगों और उद्योग जगत के दिग्गजों से बातचीत की. साथ ही 27-29 दिसंबर, 2024 को गुड़गांव के होटल लीला एंबियंस में होने वाली PFI की 35वीं वार्षिक आम बैठक के लिए निमंत्रण भी दिया.

दक्षिण एशिया का है सबसे बड़ा है एक्सपो
पोल्ट्री इंडिया 2024 ने नई टेक्नोलॉजी खोज, उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ नेटवर्किंग और पोल्ट्री फार्मिंग और कृषि के भविष्य के बारे में चर्चा करने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में अपनी स्थिति साफ की. उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना की, जबकि प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी द्वारा प्रदान किए गए कनेक्शन और अवसरों पर खुशी जताई. PFI टीम IPEMA के अध्यक्ष उदय सिंह ब्यास, पोल्ट्री इंडिया के दिग्गजों अनिल धूमल, हरीश गरवारे, चक्रधर राव और IPEMA के अन्य कार्यकारी सदस्यों को पोल्ट्री इंडिया 2024 की शानदार सफलता के लिए बधाई दी. इस एक्सपो को दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली पोल्ट्री प्रदर्शनियों में से एक के रूप में पहचाना जाता है, जो उद्योग के भीतर नवाचार और विकास को बढ़ावा देता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

poultry expo
पोल्ट्री

Poultry: पोल्ट्री इंडिया एक्सपो में 40 हजार लोग हुए शामिल, दुनियाभर से आईं 400 से ज्यादा कंपनियां

एक्सपो से जुड़े अधिकारियों ने इस वर्ष की थीम, "अनलॉक-पोल्ट्री पोटेंशियल", 50...