Home पोल्ट्री Poultry में UP, बिहार, केरल समेत इन राज्यों में अल्लाना ग्रुप करेगा 12 करोड़ डॉलर का निवेश, पढ़ें इसके फायदे
पोल्ट्री

Poultry में UP, बिहार, केरल समेत इन राज्यों में अल्लाना ग्रुप करेगा 12 करोड़ डॉलर का निवेश, पढ़ें इसके फायदे

livestookanimalnews-poultry-cii-egg-
पोल्ट्री फॉर्म में चूजे. live stock animal news

नई दिल्ली. पोल्ट्री सेक्टर की बल्ले-बल्ले होने वाली है. क्योंकि अल्लाना ग्रुप ने पोल्ट्री सेक्टर में एंट्री कर दी है और इसकी एंट्री धमाकेदार होने जा रही है. अल्लाना ग्रुप ने पोल्ट्री सेक्टर में भारी भरकम निवेश करने का ऐलान किया है. ग्रुप पोल्ट्री सेक्टर में केरल, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में अपना कारोबार शुरू करने जा रहा है. प्रोसेसिंग फूड और एग्री प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करने वाले दिग्गज समूह अल्लाना ने 12 करोड़ डालर से इसकी शुरुआत करने का ऐलान किया है. बाद में इसमें और ज्यादा निवेश करने की बात भी कही गई है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि केरल से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में वह पोल्ट्री सेक्टर में कदम रखने जा रही है.

कहा जा रहा है कि चार हजार रिटेल स्टोर्स के जरिए कंज्यूमर्स को ताजे हाई क्वालिटी वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस ग्रुप ने भारतीय पोल्ट्री एलायंस की शुरुआत की है. इसके साथ ही समूह ने यह भी साफ कर दिया है कि वह पोल्ट्री सेक्टर में उतर रहा है और 12 करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ एंट्री करने वाला है. वहीं ग्रुप ने साल 2026 तक का भी अपना टारगेट साझा किया है. कहा गया कि आने वाले समय में 30 करोड़ डॉलर का निवेश कंपनी करेगी.

कंज्यूमर्स को मिलेगा हाई क्वालिटी प्रोडक्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप के आला अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में जरूरत को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है. अलीगढ़, उन्नाव, किशनगंज, औरंगाबाद, बेलगाम, जहीराबाद और कोयंबटूर जैसे क्षेत्रों में या गठबंधन क्यूएसआर चेन, फूड सर्विसेज, सरकारी एजेंसियों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की जरूरत को पूरा करने के लिए पूरी तरह से कमर कर चुका है. एलाइंस प्रीमियम चिक फीड, क्वालिटी एनिमल फीड्स, कस्तूरी पोल्ट्री और चट्ठा फूड जैसे इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मिलकर हाई क्वालिटी वाले इनपुट प्रोसेसिंग और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट की सप्लाई करेगा.

बेहतर और टिकाऊ पोल्ट्री मार्केट बनाना का है टारगेट
वहीं इस बारे में और जानकारी देते हुए अल्लाना समूह के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर मोइज चुनावाला ने बताया कि कंज्यूमर्स को हाई क्वालिटी वाले प्रोटीन सोर्स उपलब्ध कराने के लिए ग्रूप फोकस करेगा. विशेष तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ फूड बिजनेस में व्यापक और विरासत के अनुभव का फायदा उठाकर भारत में एक बेहतर और टिकाऊ पोल्ट्री मार्केट बनाना बनाया जाएगा. इसके लिए हम मॉडर्न फैसेलिटीज में निवेश करने जा रहे हैं. मॉडर्न टेक्नोलॉजी को अपनाकर पूरे ऑपरेशन में टिकाऊ प्रथाओं की प्रायोरिटी रखी जाएगी. देशभर में 4 हजार रिटेल स्टोर का नेटवर्क तैयार किया जाएगा. जिसके जरिए कंस्यूमर को ताजा हाई क्वालिटी वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट आसानी से मिल सकें.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

bater bird price
पोल्ट्री

Poultry Farming: सालभर में इस बर्ड से मिलेंगे 3 हजार अंडे, मीट से भी होगी अच्छी कमाई

तीतर एक जंगली पक्षी है और इसके अंधाधुंध से शिकार की वजह...

poultry
पोल्ट्री

Poultry Farming: ब्रॉयलर, लेयर और देसी मुर्गियों में क्या होता है फर्क, 21 प्वाइंट्स में जानें इनके बारे में

पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि ब्रॉयलर, लेयर और देसी मुर्गियों में कुछ...

bird flu, poultry, livestock animal news
पोल्ट्री

Poultry Farming: पोल्ट्री फार्म को बनाने में इन 8 बातों का जरूर रखें ख्याल

पोल्ट्री फार्म को इकट्ठे हुए पानी, बाढ़ आदि से बचाने के लिए...