Home मछली पालन Fisheries: इन चार वजहों से ठंड में सबसे ज्यादा होती है मछलियों की मौत, पढ़ें बचाव का क्या है तरीका
मछली पालन

Fisheries: इन चार वजहों से ठंड में सबसे ज्यादा होती है मछलियों की मौत, पढ़ें बचाव का क्या है तरीका

chhattisgarh fisheries department
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मछली पालन के लिए सबसे खतरनाक मौसम सर्दियों का होता है. सर्दियों में मछलियों में मृत्युदर बहुत तेजी से दिखाई देती है. इसके चलते मछली पालकों को नुकसान होता है. फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि सर्दियों में मछलियों को ठंड से बचाना बेहद ही जरूरी होता है. ये भी देखा जाता है कि ठंड के कारण मछली पालक तालाब में जाल भी नहीं चला पाते हैं, क्योंकि पानी ठंडा होता है और उनके लिए तालाब में जाना मुश्किल होता है. इससे बाजार में भी मछलियों को बेच नहीं पाते हैं. जबकि लंबे समय तक मछलियां तालाब में रहती हैं और इस वजह से भी उनमें मृत्युदर दिखाई देती है.

फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि ठंड में मछलियों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है तभी उनमें मृत्युदर कम की जा सकती है. फिश एक्सपर्ट की मानें तो सिलहन प्रजाति की मछली सर्दियों में ज्यादा अस्वस्थ रहती हैं. उनमें मूवमेंट कम हो जाता है, इस स्थिति में हर रोज कुछ समय के लिए पम्पिंग सेट के माध्यम से तालाब में ताजा पानी डालना चाहिए. हर 10 दिन में तालाब में जमा पानी एक चौथाई हिस्सा खाली कर देना चाहिए. इससे जिन मछलियों में मूवमेंट कम होता है और उन्हें ठंड से ज्यादा दिक्कत होती है उन्हें बचाया जा सकता है. जबकि मछली पालक ये भी कर सकते हैं कि ऐसी मछलियों को पालें जो ठंड में खुद को एडजेस्ट कर लें.

इन कारणों से ज्यादा होती है मौत

  1. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठंड में मछलियों की मौत के कई कारण हैं. उसमें चार मुख्य हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक ठंड के मौसम में तालाब में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. जिससे मछलियों की दम घुटने से मौत हो जाती है. इसलिए एरियेटर चलाकर तालाब में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाया जाता है.
  2. ठंड में कई बार मछलियों की भूख की वजह से भी मौत हो जाती है. दरअसल, ठंड के कारण पानी ठंडा हो जाता है और मछलियों में मूवमेंट कम दिखाई देता है. ऐसे में मछलियां फीड तक नहीं पहुंच पाती और उनकी भूख वजह से मौत हो जाती है.
  3. मछलियों में तनाव भी होता है. ठंडा या गर्म तापमान, प्रजनन, कट, कीड़े, पर्याप्त भोजन न मिलाना या किसी अन्य तरह से मछलियों में तनाव होता है और इससे भी उनकी मौत हो जाती है.
  4. मछलियों के तापमान में होने वाले बदलावों के लिए बहुत संवेदनशील होती हैं. कुछ डिग्री का अंतर भी कभी-कभी उनकी मौत का कारण बन जाता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अधिकांश एक्वेरियम मछलियां मांसाहारी होती हैं और उनके आहार में यह बात शामिल होनी चाहिए. बहुत सारे जीवित भोजन की जरूरत होती है, लेकिन यह मछली की प्रजातियों पर निर्भर करता है.
मछली पालन

Aquarium Fish: एक्वेरियम की रंगीन मछलियाें की घर में कैसे करें देखभाल, जानिए जरूरी टिप्स

अधिकांश एक्वेरियम मछलियां मांसाहारी होती हैं और उनके आहार में यह बात...

fishermen
मछली पालन

Fish Farming: जानें देश में कितना हो रहा मछली उत्पादन, कैसे 10 साल में दोगुना हुई ग्रोथ, पढ़ें यहां

समुद्र में सुरक्षा केे लिए ट्रांसपोंडर के साथ 1 लाख मछली पकड़ने...

मछलियों के भरपूर आहार देना बहुत जरूरी होता है, ताकि उनकी ग्रोथ अच्छी हो सके. अगर तालाब में प्राकृतिक आहार की मात्रा अच्छी ना हो तो खाद डालें और पूरक मात्रा बढ़ा दें
मछली पालन

Fish Farming: मछलियों के लिए तालाब का पानी कब बन जाता है जहरीला, जानें यहां

अगर यह दोनों सही हैं तो मछलियां हेल्दी रहेंगी और उनकी तेजी...

समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने पर पहली कांफ्रेंस जनवरी 2024 में गुजरात के कच्छ में हुई थी. समुद्री शैवाल की खेती, समुद्री शैवाल उत्पादों के रोजगार देने है विकल्प है.
मछली पालन

Fish Farming: मछली पालन में डिजिटल क्रांति लाई सरकार, 1.12 मिलियन टन सी वीड पैदा का टारगेट पूरा

समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने पर पहली कांफ्रेंस जनवरी 2024...