नई दिल्ली. पशुपालन का बढ़ावा देने के लिए सरकारें लगातार कोशिश कर रही हैं. सरकार चाहती है कि किसान पशुपालन में हाथ अजामाएं ताकि उनकी इनकम डबल हो जाए. इससे कृषि के अलावा उनके पास आय का एक और जरिया बन जाएगा. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश की किसानों के लिए भेड़ पालन योजना की शुरुआत की है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना को लागू किया जा रहा है. ताकि किसान भेड़ पालन करके अपनी इनकम को बढ़ा सकें. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत 90 फीसदी खर्च सरकार पशुपालकों को देगी. सिर्फ 10 फीसदी ही खर्च पशुपालक को वहन करना होगा.
अगर आ भी भेड़ पालन करना चाहते हैं तो सरकार से मदद लेकर काम शुरू कर सकते हैं. इस योजना के तहत पशुपालक को 20 मादा और एक नर भेड़ का पालन करना होगा. जिसके लिए सरकार 1 लाख 53 हजार रुपये की सब्सिडी देगी. वही योजना का फायदा उठाने के लिए 5 साल का एग्रीमेंट भी करना होगा.
1 लाख 53 हजार रुपये देना होगा
अगर पशुपालक इस योजना से जुड़ते हैं तो उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. भेड़ पालन करने पर जब चाहें भेड़ को बेचकर पैसा कमाई कर सकते हैं. भेड़ का मीट भी बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है. वहीं भेड़ का गोबर भी अच्छा उर्वरक माना जाता है. इसे भी बेचकर कमाई होती है. जबकि भेड़ के ऊन से भी कमाई की जा सकती है. एक भेड़ की कीमत 5 से 10 हजार रुपये के बीच होती है. योजना योजना के बारे में जान लें कि इसमें 1 लाख 70 हजार रुपए का कुल खर्च आएगा. जिसमें से किसानों को अपने पास से सिर्फ 17 हजार रुपये लगाने होंगे. इसके अलावा बाकी का बचा पैसा यानी 1 लाख 53 हजार रुपये सरकार खुद किसानों को देगी. सरकार की ओर से कहा गया है कि जो भी भेड़ पालन करना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है.
इस तरह करें आवेदन
योजना के तहत भेड़ पालन करने के लिए पशुपालन विभाग से एक फॉर्म मिलेगा. उसे भरकर अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक लगानी होगी. वहीं गांव के प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी सचिव से सत्यापन भी करना जरूरी है. इसके बाद फॉर्म को पशुपालन विभाग में जमा करना होगा. सरकार ने इस योजना के लिए सिर्फ एक मानक रखा है, जिसमें 20 मादा और एक नर भेड़ पालना जरूरी है. सरकार की ओर से बताया गया है कि यूपी के जिले के किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं. जांच के बाद किसानों को भेड़ पालन योजना का फायदा दिया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है.
Leave a comment