Home मछली पालन Fisheries: UP में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट हुई लॉन्च, जानें कैसे मिलेगा मछुआरों को फायदा
मछली पालन

Fisheries: UP में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट हुई लॉन्च, जानें कैसे मिलेगा मछुआरों को फायदा

मछली में कुछ बीमारियां ऐसी हैं जो पूरे मछली के बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
तालाब में पाली गई मछली की तस्वीर.

नई दिल्ली. देशभर में मछली पालन को बढ़ावा मिला है. इससे न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को बल मिला है. बल्कि किसानों को आजीविका चलाने का भी जरिया मिला है और बहुत से बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध हुआ है. जबकि मछली प्रोडक्शन में इजाफा हुआ है. अब मछली पालन को उत्तर प्रदेश में भी बढ़ावा देने के लिए सरकार जुट गई है. इसको लेकर यूपी के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने वेबसाइट लॉन्च की है. ताकि ज्यादा से ज्यादा मछली पालकों और इस काम को करने वाले समुदाय के लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके.

वेबसाइट के लॉन्चिंग के मौके पर उन्होंने कहा कि अब मछली पालन की योजनाओं को चलाने में आसानी होगी. मछली पालकों को निदेशालय तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें घर बैठे की योजनाओं का लाभ मिलेगा. मंत्री संजय निषाद ने इस वेबसाइट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे बहुउद्देशीय मछली पालक समितियों के गठन का भी रास्ता साफ हुआ है. तालाबों का ठेका पट्टा स्थानीय समितियों को ही मिलेगा. समितियों के पंजीकरण का कार्य अब ऑनलाइन हो सकेगा.

बन चुकी हैं 1135 समितियां
उन्होंने कहा कि निषादराज बोट योजना में भी बदलाव लाया गया है. अब कोई भी मल्लाह अपनी खुद की नाव बनाकर योजना का लाभ ले सकेगा. ऑनलाइन फोटो अपलोड करके डीबीटी से योजना का फायदा मिलेगा. मंत्री संजय निषाद ने जिस समितियों का जिक्र किया है, ऐसी 1135 समितियां उत्तर प्रदेश में गठित हैं. अब अभियान चला कर जलधारा पर 565 समितियां का गठन कराए जाने का प्लान है. जिससे लगभग 16000 मछुआ समुदाय के लोगों को जोड़ा जाएगा और उन्हें इससे रोजगार मिलेगा. हर न्याय पंचायत में समिति का गठन होगा. इसके लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा.

समिति के लिए कौन कर सकता है आवेदन
पंजीकरण के बाद प्रस्तावित समिति गठन के लिए तीन बैठकों की डिटेल देनी होगी. हर समिति के गठन के लिए कम से कम 27 सदस्यों का होना अनिवार्य है. इन सदस्यों में तीन सदस्य अनुसूचित जाति के होंगे. इसमें 6 महिलाओं का होना जरूरी है. समिति के साधारण सदस्यता केवल ऐसे व्यक्तियों के लिए खुली होगी. जिसका चरित्र अच्छा होगा और मेंटली रूप से वह ठीक होगा. उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. समिति के कार्य क्षेत्र की बात की जाए तो मछली पकड़ना आता हो, पालने का कार्य जो जानता हो तो वही इसमें शामिल हो सकता है. सभी सदस्यों को अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा. एक परिवार का सिर्फ एक सदस्य ही समिति का सदस्य हो सकता है. उसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

how to treat a fish ulcer
मछली पालन

Fish: मछली बीज का ज्यादा उत्पादन लेने के लिए पढ़ें एक्सपर्ट की ये सलाह

मत्स्य बीज पक्षेत्र सुनारू फतुहा पटना के सहायक मत्स्य निदेशक डॉ. टुनटुन...