नई दिल्ली. ऐसा कौन सा पशुपालक है जो नहीं चाहता है कि उसका पशु तंदुरुस्त रहे और ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करे. हालांकि ये करना उनके लिए इतना आसान नहीं होता है. एक्सपर्ट का कहना है कि एक स्वस्थ और तंदुरुस्त पशु न केवल लंबे समय तक जीवित रहता है. बल्कि उसकी दूध प्रोड्यू करने की क्षमता भी अन्य पशुओं के मुकाबले ज्यादा होती है. इतना ही नहीं एक दुबला पतली गाय या भैंस को बीमारी लगने का खतरा भी अधिक रहता है. जिसके चलते उत्पादन पर असर पड़ता है. यही वजह है कि अक्सर पशुपालक ऐसे आहार या चारे के बारे में जानना चाहते हैं जो पशुओं को हेल्दी रखे.
कैसे चारे के जरिए गाय और भैंस मोटी तगड़ी किया जा सके. क्या आप भी ऐसे ही आहार और उपाय की तलाश में हैं तो फिर बिल्कुल सही खबर पढ़ रहे हैं. अगर हां तो बता दें कि आज आपकी यह खोज पूरी होने वाली है. आपको इस लेख में हम बताने वाले हैं कि अपनी गाय भैंस को मोटा तगड़ा कैसे बना सकते हैं. गाय को मोटा तगड़ा करने के लिए जरूरत इस बात की है कि पूरा आर्टिकल गौर से पढ़ें ताकि पशुपालन में ज्याद से ज्यादा फायदा उठा सकें.
क्या है उपाय, जानें यहां
एक्सपर्ट के मुताबिक शारीरिक रूप से मजबूत इंसान हो या गाय दोनों ही अधिक मेहनत करने की क्षमता रखते हैं. यही नहीं शारीरिक रूप से मजबूत पशुओं के जरिए हासिल फूड ज्यादा क्वालिटी वाली होती है. इसलिए पशुपालक भाइयों के लिए जरूरी है कि वह अपनी गाय और भैंस को मोटा तगड़ा बनाने के प्रयास करें. अब हम आपको नीचे पशु को मोटा तगड़ा बनाने के कुछ घरेलू उपाय और नुस्खे बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप आजमा सकते हैं और ये नुस्खे आपके बहुत काम आएंगे.
पशु के लिए बाई फैट
एक्सपर्ट का कहना है कि गाय भैंस को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए और उनकी क्षमता को बेहतर करने के लिए बाई फैट देना फायदेमंद हो सकता है. यह पशु का आहार है जो आपको आपके आसपास की कई दुकानों पर आसानी से मिल जाएगा. इस बाई फैट को आप अच्छी तरह रोस्ट करके अपनी गाय और भैंस को नियमित रूप से दे सकते हैं. इसको खाने से पशुओं को बहुत फायदा होता है. खासकर डेयरी पशुओं को तो जरूर खिलाना चाहिए.
बीमारी से लड़ने में मिलती है मदद
एक्सपर्ट का कहना है कि इसे देने का तरीका भी पशुपालकों के लिए जानन बेहद ही जरूरी है. बाई फैट केवल रोजाना 100 ग्राम ही दें. बाद में इसकी मात्रा को 600 ग्राम तक कर दें. ऐसा कहा जाता है कि बाई फैट देने के कुछ ही समय बाद गाय और भैंस का शारीरिक रूप से मजबूत और मोटी तगड़ी होने लगती हैं. इसके अलावा पशु को रोजाना इसे देने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर हो जाती है.
Leave a comment