Home पोल्ट्री Poultry Farm: पोल्ट्री हाउस बनवाते वक्त इन 11 बातों का रखा ख्याल तो खूब बढ़ेगा प्रोडक्शन, पढ़ें डिटेल
पोल्ट्री

Poultry Farm: पोल्ट्री हाउस बनवाते वक्त इन 11 बातों का रखा ख्याल तो खूब बढ़ेगा प्रोडक्शन, पढ़ें डिटेल

अपने पक्षियों के साथ-साथ खुद को भी इन आसान तरीके से बचा सकते हैं.
मुर्गी फार्म में मुर्गी. Live stockanimalnews

नई दिल्ली. इसमें कोई शक नहीं है कि पोल्ट्री व्यवसाय करके भी मोटी इनकम हासिल की जा सकती है. कई पोल्ट्री संचालक इस व्यवसाय में हाथ आजमा कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि पोल्ट्री व्यवसाय का मुनाफा और इसकी सक्सेस सबसे ज्यादा पोल्ट्री हाउस पर निर्भर करती है. क्योंकि इसी में मुर्गियों का रहना होता है और इस वजह से इसका डिजाइन साइंटिफिक मेथड से होना चाहिए. ताकि मुर्गियों को वहां रहने में कोई दिक्कत न हो और इससे ज्यादा से ज्यादा अंडों-मीट का उत्पादन लिया जाए सके और फायदा उठाया जा सके.

कामर्शियल चिकन पालन में सफलता के लिए विशेषज्ञता व समझ भी जरूरत होती है. अपने व्यवसाय के लिए एक ठोस नींव रखने के लिए अपने पोल्ट्री हाउस को सही तरीके से बनाना महत्वपूर्ण है. पोल्ट्री हाउस निर्माण के दौरान आपका मार्गदर्शन करने के लिए यहां एक आसान चेकलिस्ट दी गई है. जिसे पढ़कर आप अच्छा पोल्ट्री हाउस तैयार कर सकते हैं.

आराम दें: ये तय करें कि आपका पोल्ट्री हाउस पक्षियों को बारिश, हवा और सीधी धूप जैसी मौसम की चरम स्थितियों से बचाने वाला आरामदायक वातावरण प्रदान करता हो.

कितनी होनी चाहिए जगह: स्टॉकिंग डेनसिटी के आधार पर पर्याप्त स्थान होना चाहिए.

वेंटिलेशन: नेचुरल हवा के लिए लिए पूर्व-पश्चिम दिशा वाले खुले-किनारे वाले घर का विकल्प चुनें. सीधी धूप अंदर न आती है.

स्ट्रक्चर: एक आयताकार आकार का घर बनाएं जिसकी लंबी तरफ दीवार तीन फीट से ज्यादा ऊंची न हो. टिकाऊपन के लिए पत्थर, लोहे की चादरें या ईंट जैसी सामग्री चुनें.

जाली का जरूरत: जंगली पक्षियों, कुत्तों और की एंट्री रोकने के लिए छोटे गेज चिकन वायर जाली लगवाएं. लंबे समय तक चलने के लिए प्लास्टिक वाली जाली लगा सकते हैं.

छत: छत के लिए एक रिफलेक्टर सतह चुनें और पानी के बहाव के लिए जरूरी ढलान सुनिश्चित करें. गर्मी के तनाव को रोकने के लिए पक्षियों और छत के बीच जरूरी गैप बनाएं.

फ्लोरिंग: फ्लोर को आसानी से साफ करने और डिसइंफेक्शन के लिए आइडियल होना चाहिए.

सफाई: प्रवेश द्वार पर एक फुट-बाथ लगाएं और रोडेंट्स यानि चूहे आदि को रोकने के लिए बाड़े के चारों ओर घास आदि साफ रखें. फीड स्टोर अलग रखें.

अलगाव: कॉन्टेमिनेशन के खतरे को कम करने के लिए घर को अलग-थलग क्षेत्रों में बनाएं.

वेंटिलेशन प्रबंधन: गर्म मौसम के दौरान हवा के प्रवाह के लिए पर्दे खोलें और ठंड के मौसम में गर्मी के लिए उन्हें बंद करें.

सुरक्षा: क्षेत्र को बाड़ लगाएं और आवारा जानवरों के प्रवेश को रोकने के लिए दरवाज़े बंद रखें.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ranikhet disease
पोल्ट्री

Poultry Farming: यहां जानें 100 देशी मुर्गी पालने पर कितना आएगा खर्च और क्या होगा मुनाफा

वहीं उसके बाद बात आती है इसकी देखभाल करने की. हालांकि इसमें...

रोगी पक्षियों के पंख बिखरे-बिखरे व लटके रहते हैं और कॉम्ब पर पीलापन नजर आता है.
पोल्ट्री

Poultry Farming: फार्म में चूजों को लाने के बाद करें ये काम, चूजे मरने लगें तो हो जाएं सावधान

अनुभवी पोल्ट्री फार्मर्स का कहना है कि फार्म में लाए गए चूजों...