नई दिल्ली. पशुपालन में पशुओं के आवास का ध्यान रखना बेहद ही अहम है. क्योंकि पशुओं को आवास में रखा जाता है और अगर डेयरी फार्म में पशुओं की जरूरतों का ध्यान न रखा जाए तो फिर इसका सीधा असर पशुओं के उत्पादन पर पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार पशुओं की सेहत खराब होने लग जाती है और वो बीमार पड़ जाते हैं. बीमारी की वजह से प्रोडक्शन एक दम से खत्म हो सकता है, इतना नहीं पशुओं की मौत भी हो सकती है. जिससे पशुपालकों को एक झटके में लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
वहां क्या-क्या व्यवस्थाएं होनी चाहिए इसकी जानकारी पशुपालकों को होना जरूरी है. आपको बताते चलें कि पशुओं के रहने के स्थान पर सूरज की रौशनी का भी अहम रोल है. ठंड और गर्मी के लिहाज से इसका अलग-अलग महत्व हो सकता है. वहीं बिजली की व्यवस्था भी वहां होनी चाहिए. साथ ही तेज हवाओं का भी असर पशुओं पर पड़ता है. इसलिए नुकसान पहुंचाने वाली तेज हवाओं से पशुओं को बचाना चाहिए. आइए इन प्वाइंट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि पशुओं की सेहत भी ठीक रह सके और उनसे हासिल होने वाला उत्पादन भी अच्छा मिले.
सूरज की किरणों से सुरक्षा
डेयरी फार्म के आहाते (कम्पाउंड) या आवास का निर्माण इस प्रकार से होना चाहिए, जिससे सुबह के समय ज्यादा से ज्यादा सूरज की रौशनी पशुओं को हासिल हो सके. पशुओं के शरीर पर सूरज की रौशनी पड़ना बेहद अहम है. वहीं इस बात का ख्याल रखा जाए कि दोपहर व शाम के समय कम से कम गर्मी अन्दर प्रवेश करे. डेयरी फार्म पर पेड़ों की सहायता से भी धूप व गर्म लू से बचा सकते है. इतना ही नहीं पेड़ पशुओं को प्राकृतिक छाया भी उपलब्ध कराते है. इसलिए बाड़े के आसपास पेड़ लगाना बेहतर होता है.
तेज हवाओं से सुरक्षा
पेड़ और पौधे प्राकृतिक वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ तेज हवाओं से पशुओं की सुरक्षा करते हैं. डेयरी फार्म ऐसी जगह व्यवस्थित करना है जहा पेड़ ज्यादा हों. इससे पशुओं को गर्मी से भी बचाया जा सकता है. ये बात तो हम सभी जानते हैं कि पेड़ के नीचे का तापमान और जहां सीधी धूप पड़ती है वहां के तापमान में फर्क होता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि फार्म के चारों तरफ पेड़ लगाने चाहिए इससे सर्दी के मौसम में हवाओं से सुरक्षा मिलती है.
टेलीफोन व बिजली की व्यवस्था
एक्सपर्ट कहते हैं कि डेयरी एक व्यवसाय है और एक सफल व्यवसाय के लिए फार्म पर टेलीफोन व बिजली की व्यवस्था होना या करना बेहद ही जरूरी है. इसलिए डेयरी फार्म ऐसी जगह बनाना चाहिए जहाँ टेलीफोन व बिजली आसानी से पहुंच सके.
Leave a comment