नई दिल्ली. पशुपालन में गाय और भैंस से हासिल होने वाले बच्चे ज्यादा हैल्दी हों, ये हर पशुपालक की कोशिश होती है. इसकी पूर्ति करने के लिए सेक्स सार्टेड सीमन मुफीद प्रोसेस है. एक्सपर्ट कहते हैं कि सेक्स्ड सॉर्टेड सीमन एक ऐसा प्रोसेस है, जिसके जरिए लैब में स्पर्म को उसके Y गुणों को अलग करा जाता है. फिर इन स्पर्म को को गायों और भैसों के गर्भ में बड़ी ही सावधानी से डाला जाता है. ऐसा करने से गाय और भैसों से होने वाले बच्चे में बछिया के जन्म की संभावना लगभग 90 फीसदी तक बढ़ जाती है. जिसके कारण इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.
सेक्स्ड सार्टेड के कई फायदे भी हैं. इसससे बछियों की संख्या अधिक होने से दूध के उत्पादन में वृद्धि होती है. बछड़ों के लालन-पालन में अनावश्यक खर्च की बचत होती है. वहीं अधिक संख्या में दूध देने वाली गायों व भैंसों की उपलब्धता होती है. बाहर से गाय न खरीदने के कारण बीमारियों की रोकथाम भी होती है. सेक्स्ड सार्टेड सीमन की हर एक स्ट्रा पशुपालकों के लिये 100 रुपये में मिल जाती है. सेक्स्ड सार्टेड सीमन का इस्तेमाल करने के लिए कुछ तरीके बताए गए हैं. उन्हीं के इस्तेमाल से रिजल्ट बेहतर आता हे.
कैसे किया जाता है इस्तेमाल
(1) सरकार की ओर से सेक्स्ड सार्टेड सीमन का उपयोग पशु प्रजनन नीति के अनुरूप किया जाता है. एक्सपर्ट कहते हैं सेक्स्ड सार्टेड सीमन का उपयोग समस्त प्रगतिशील पशुपालकों के पशुओं में किया जाना चाहिए.
(2) मैदानी स्तर पर सेक्स्ड सार्टेड सीमन का इस्तेमाल बेहद कुशल कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं के द्वारा पशु चिकित्सक के मार्गदर्शन में किया जाना चाहिए. ताकि Conception rate अधिक से अधिक रहे.
(3) सेक्स्ड सार्टेड सीमन का उत्पादन और भंडारण केन्द्रीय वीर्य संस्थान, भदभदा भोपाल पर किया गया है तथा जिसका गुणवत्ता परीक्षण प्रमाण पत्र जिलों को दिया जाता है. सीमन केवल तकनीकी व्यक्तियों को ही दिया जाता है.
(4) उपरोक्त सेक्स्ड सार्टेड सीमन का गायों एवं भैंसों की तुलना में हीफर्स में उपयोग करने पर गर्भधारण में अधिक सफलता मिलेती है. जहां स्टॉल फीडिंग की जाती है, वहां पर कामयाबी ज्यादा मिलती है. सेक्सड सॉरटेड सीमन के तहत सामान्य सीमन के एक स्ट्रा में 20 मिलियन के स्थान पर 02 मिलियन शुकाणु (Sperm) ही होते है.
(5) सेक्स्ड सॉरटेड सीमन को तरल नत्रजन से बाहर निकालने के बाद निर्धारित तापमान और समय पर “थाइंग प्रक्रिया द्वारा ही सक्रिय किया जाता है. जिसके कारण सेक्स्ड सार्टेड सीमन स्ट्राज की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होती है.
Leave a comment