नई दिल्ली. अक्सर पशुपालक गायों में होने वाले ब्रूसिलोलिस संक्रमण से परेशान रहते हैं, क्योंकि इस संक्रमण के कारण गायों में आखिरी तीन महीने में गर्भपात हो जाता है. ये बीमारी ब्रूसेला जीवाणु के कारण गायों में आ जाती है और फिर नतीजतन गायों का गर्भपात हो जाता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अब तक इस रोग का कोई इलाज भी नहीं हैं. परेशानी ये भी है कि जब एक बार संक्रमण के कारण गायों में गर्भपात के लक्षण नज़र आने लग गए तो गर्भपात को रोकना संभव नहीं होता. हालांकि गायों को पालने वाले पशु पालक कुछ सावधानी बरतें तो इससे गाय को बचा सकते हैं. आइए उन्हीं सावधानी के बारे में यहां जानते हैं.
क्या है गायों में ब्रूसिलोलिस संक्रमण, लक्षण एवं बचाव
एक्सपर्ट कहते हैं कि ब्रूसिलोलिस एक यौन संचारित संक्रामक बीमारी है जो की ब्रूसेला (Brucella) जाति के जीवाणु के कारण होती है. इस रोग के कारण गायों में गर्भावस्था की अंतिम तीन महीनों में गर्भपात का कारण बनता है. यही नहीं संक्रमित पशुओं का दूध को कच्चा पीने या इनके स्रावों (secretions) के सम्पर्क में आने जाने के कारण मनुष्यों में भी इसका संक्रमण फैल सकता है.
क्या है संंक्रमण का कारण
एक्सपर्ट के मुताबिक ब्रूसिलोलिस संक्रमित सांड का वीर्य (AI द्वारा) गर्भधारण के दौरान गायों में प्रवेश करता है. ब्रूसिलोलिस संक्रमित पशु में गर्भपात के समय निकले हुए स्राव व गंदगी यदि दूसरे पशु के संपर्क में आ जाए या पशु चारे के साथ इन जीवाणुओं को अपने आहारनाल में ले लें. आंख और नाक की श्लेष्मा (mucosa) द्वारा भी पशु इससे ग्रसित हो सकता है. यह जननांग स्पर्श के माध्यम से भी फैल सकता है.
लक्षण के बारे में पढ़ें यहां
गर्भकाल के अंतिम तिमाही दिनों साधारणतया 6 से 9 महीने के बीच में गर्भपात होना जाना. पशुओं में गर्भपात से पहले योनि से अपारदर्शी पदार्थ निकलता है तथा गर्भपात के बाद पशु की जेर रुक जाती है.
कैसे इसे रोका जा सकता है
एक्सपर्ट के मुताबिक अब तक इस रोग का कोई प्रभावकारी इलाज नहीं हैं. यदि गर्भपात के लक्षण नज़र आने लग गए तो गर्भपात को रोकना संभव नहीं हो पाता है. जब गर्भपात हो जाए तो फिर जेर को मिट्टी में दबा दें और फ़िनाइल से बाड़े की सफाई करना चाहिए. पशु को जेर या निकलते हुए स्राव को खाने न दें. सबसे जरूरी ये है कि गर्भपात के लक्षण दिखते ही पशुचिकित्सालय में संपर्क करना चाहिए. बच्छियों में 3-6 माह की आयु में ब्रुसेल्ला-अबोर्टस स्ट्रेन-19 के टीके लगवाने चाहिए. पशुओं में प्रजनन की कृत्रिम गर्भाधान पद्धति अपनाकर भी इस रोग से बचा जा सकता है.
Leave a comment