नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार के बजट सत्र के दौरान योगी सरकार से कई विधायकों ने सवाल पूछे. इसमें किसानों को लेकर पूछा गया एक सवाल बेहद महत्वपूर्ण है, जिस पर किसानों को जरूर गौर करना चाहिए. अखिलेश, जियाऊर्रहमान और लाल जी वर्मा ने कृषि मंत्री से पूछा कि कृषि मंत्री बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश के किसानों की आमदनी को दोगुना करने एवं कृषि उपज बढाने के लिए सरकार ने कोई योजना बनाई है. इस पर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए 24 बिंदुओं की चर्चा करते हुए किसानों के लिए चलाई जा रही योजना के बारे में बताया.
कृषि मंत्री ने बताया कि 24 मई, 2020 से 45 नासवान प्रकृति के कृषि उत्पाकदों को मंडी शुल्क से मुक्त करते हुए इनके व्यापार को मंडी परिसर के बाहर किए जाने की स्वतंत्रता प्रदान की गई. मंडी परिसर के अंदर इन वस्तुओं का व्यापार करने पर एक प्रतिशत प्रयोक्ताप प्रभार लगाया गया और विकास शुल्क से मुक्त रखा गया है. 27 नवंबर, 2020 को मंडी शुल्क को 2 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य प्राप्ता हुआ है.
किसानों के लिए यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना
-बुन्देलखंडउ के सभी विकास खंढों में गौ आधारित प्राकृतिक खेती की योजना.
-प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंवन (एग्रीजंक्शपन) योजना.
-नेशनल प्रोजेक्ट ऑन स्वायल हेल्थ एंड फर्टिलिटी.
-जैव उर्वरक उत्पादन प्रयोगशालाओं के सुदृढीकरण/जैव उर्वरक के प्रयोग को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम.
-प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान की योजना (राज्य सेक्टर).
-संकर बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने की योजना (राज्य सेक्टर).
-कृषोन्नति योजना (बीज ग्राम योजना) (केन्द्र सेक्टर).
परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई).
नमामि गंगे
-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना.
-वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास कार्यक्रम (रेनफेड एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम).
-मृदा में सूक्ष्म तत्वों की कमी को दूर करने एवं भूमि सुधार हेतु जिप्सम वितरण की योजना.
-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम).
-प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पी०एम०-कुसुम).
खेत-तालाब योजना
-नेशनल मिशन ऑन एडबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) NMEO-OS.
-नेशनल मिशन ऑन एडबिल ऑयल (ट्री बोर्न ऑयल सीड्स) NMEO-TBO.
-सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन.
-सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना.
-प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजना.
-पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना.
-विभिन्न परिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट/रोग नियंत्रण योजना.
-गन्ना् किसानों को उन्न तिशील बीज उपलब्ध कराकर वैज्ञानिक तकनीकी से बुवाई कर उत्पादकता और रिकवरी को बढ़ाया जाना एवं गन्नास मूल्यी का शीघ्र भुगतान करना.
Leave a comment