Home लेटेस्ट न्यूज अगर आप बर्गर खाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, FDA की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
लेटेस्ट न्यूज

अगर आप बर्गर खाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, FDA की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

FDA Discovers Fake Cheese in McDonald's Burger in Ahemadnagar
CAIT की ओर से जारी किया गया पत्र

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अहमदनगर में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का खुलासा किया है. आरोप है कि उपभोक्ताओं को सर्व किए गए बर्गर में नकली पनीर पाया गया था. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सरकार से देश भर में मैकडॉनल्ड्स के व्यवसाय संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

पूरे देश के मैकडॉनल्डस को प्रतिबंध करने की मांग
एफडीए ने निरीक्षण के दौरान अहमदनगर में मैकडॉनल्ड्स बर्गर में नकली पनीर होने का दावा किया है. इसके बाद CAIT ने देश भर में मैकडॉनल्ड्स के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की. इस निरीक्षण के बाद CAIT राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह और FSSAI से देश भर में मैकडॉनल्ड्स के संचालन पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है. रिपोर्ट में दावा किया है कि देश भर में मैकडॉनल्ड्स की गतिविधियों को रोकना जरूरी है क्योंकि अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के नकली कच्चे माल का उपयोग होने की आशंका है. जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो सकता है.

धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
CAIT इस मामले की गहन जांच की मांग करता है ताकि मुद्दे की गंभीरता को उजागर किया जा सके और सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार पक्षों को जिम्मेदार ठहराया जा सके. इस तरह की धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और उपभोक्ताओं को परोसे जाने वाले खाद्य उत्पादों की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए कड़े नियम लागू किए जाने चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है. सीएआईटी इस गंभीर चिंता को दूर करने के लिए अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई का आग्रह करता है. हम उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और खाद्य उद्योग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

Business: सोनालीका ने इस साल अप्रैल-जुलाई में की 53,772 ट्रैक्टरों की बिक्री, पढ़ें आगे का प्लान

वहीं रोबोटिक संचालन वाला सोनालीका का विश्व का नंबर 1 ट्रैक्टर प्लांट...

लेटेस्ट न्यूज

Water: पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के क्या टिप्स पढ़ें यहां

खासकर बरसात के मौसम में. संक्रमण आमतौर पर तब होता है जब...