नई दिल्ली. दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के मौके पर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने कई घोषणाएं की. सरकार की ओर से गाय पालन और गो संवर्धन को लेकर कदम उठाये गये. सरकार ने गोवंश पालने वाले लोगों को को क्रेडिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने गौमाता के लिए एंबुलेंस की भी शुरुआत की है. कहीं भी बीमार गाय दिखे तो एक फोन कॉल पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी और गायों का इलाज हो सकेगा. वहीं मध्य प्रदेश में गोवर्धन पर्व अलग-अलग जगह पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनााया गया. खुद सीएम ने भी आवास पर पूजा—अर्चना किया.
गोवर्धन पूजा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसानों को खेती के लिए क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. इसी तरह से अब गोवंश पालकों को भी हमारी सरकार क्रेडिट कार्ड जारी करेगी. उन्होंने कहा कि गो पालकों को इनकम और खर्च की व्यवस्था करने के लिए क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं. ये इसमें एक बड़ी भूमिका अदा करेंगे. सीएम ने कहा कि गोवंश की हिफाजत और उनके सुधार के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है.
सरकार ने सब्सिडी भी बढ़ाई
सीएम बोले कि, सरकार पहले भी गाय के आहार के लिए 20 रुपये सब्सिडी देती थी. अब इसे बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है. वहीं 10 से ज्यादा गायों को पालने वाले गोपालकों को सब्सिडी दी जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोपालकों और प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा राज्य गोवंश से समृद्ध है. हम लगातार दूध उत्पादन बढ़ा रहे हैं और इसकी कोशिशें में भी लगे हुए हैं. प्रदेश सरकार दूध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए बोनस भी दे रही है. ताकि सेक्टर ज्यादा मजबूत हो सके. उन्होंने लावारिस और निराश्रित गोवंश की सुरक्षा और देखभाल के लिए विशेष गौशाला चलाने का भी ऐलान किया. बताया कि इसकी जिम्मेदारी शहरी निगम को दी जाएगी.
गोवंश पालने में तीसरे नंबर पर है राज्य
मुख्यमंत्री ने 2019 की पशुगणना का हवाला देते हुए कहा कि देश में गोवंश के पालन में मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है. राज्य में लगभग 1 करोड़ 39 लाख गाय है. यहां खेती की व्यवस्थाएं भी गोवंश पर ही आधारित होती है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर गोवर्धन पूजा के मौके पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चन किया. गौमाता की सेवा की और उनके प्रति श्रद्धा भाव भी दिखाया. उनकी तरफ से ये संदेश देने की कोशिश की गई कि गोवर्धन पूजा पर्व हमें प्रकृति-पशुधन के प्रति हमारे कर्तव्यों को याद दिलाता है और संस्कृतिक परंपरा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी हमें जागरूक करता है.
Leave a comment